KL Rahul Injury: आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान केएल राहुल हुए चोटिल, क्रुणाल पांड्या ने संभाली कप्तानी
IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं.
![KL Rahul Injury: आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान केएल राहुल हुए चोटिल, क्रुणाल पांड्या ने संभाली कप्तानी RCB vs LSG IPL 2023 KL Rahul Injured walking off the field Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants KL Rahul Injury: आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान केएल राहुल हुए चोटिल, क्रुणाल पांड्या ने संभाली कप्तानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/41735338f08da300e1510a6e4ee07c251682950801924582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LSG vs RCB: आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. राहुल साथी खिलाड़ियों की मदद से मैदान से बाहर गए. इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान को संभाला हुआ है. इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
Kl Rahul injured pic.twitter.com/EuYpDavkxc
— Aakash Chopra (@Aakash_Vani_1) May 1, 2023
आरसीबी की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ डू प्लेसिस ने कवर की तरफ शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए केएल राहुल ने दौड़ पड़े लेकिन बाउंड्री के करीब पहुंचने से पहले उनके दाएं पैर में खिंचाव होने की वजह से वह रुक गए. इसके बाद टीम के फीजियो सहित अन्य खिलाड़ी वहां पर पहुंचे जिसमें केएल को दर्द में साफतौर पर देखा जा रहा था.
इसके बाद केएल राहुल को साथी खिलाड़ियों की मदद से मैदान से बाहर लेकर जाया गया. स्टेडियम में मौजूद केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी भी काफी चिंतित नजर आईं. वहीं टीम के साथी खिलाड़ियों के चेहरे पर भी साफतौर पर चिंता देखने को मिली.
KL Rahul injured #LSGvsRCB pic.twitter.com/ZpMBw0bMM3
— Vanson Soral (@VansonSoral) May 1, 2023
लखनऊ की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर
इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अभी तक शानदार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. लखनऊ ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 56 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी, जिसमें टीम ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 257 रन बनाया था.
यह भी पढ़ें...
Watch: 'नेहरा जी' के बेटे ने पिता की कॉपी की, मजेदार वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)