RCB vs LSG: आज लखनऊ और बैंगलोर की टक्कर, जानें किसे मिलेगी प्लेइगं-11 में जगह और कौन हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर्स
LSG vs RCB: IPL 2023 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगी.
![RCB vs LSG: आज लखनऊ और बैंगलोर की टक्कर, जानें किसे मिलेगी प्लेइगं-11 में जगह और कौन हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर्स RCB vs LSG Playing11 and Impact Players Royal Challengers Bangalore and Lucknow Super Giants RCB vs LSG: आज लखनऊ और बैंगलोर की टक्कर, जानें किसे मिलेगी प्लेइगं-11 में जगह और कौन हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/c163f514b4d42887d362039721ad43991681097231776300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LSG vs RCB Playing11: IPL में आज (10 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी. लखनऊ की टीम इस सीजन में जहां अपने तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है, वहीं आरसीबी ने अब तक दो मैच खेले हैं. यहां उसे एक मैच में जीत और दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
लखनऊ ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली को बुरी तरह मात दी थी. इसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई से उसे करीबी शिकस्त खानी पड़ी थी. तीसरे मुकाबले में इस टीम ने सनराइजर्स को एकतरफा पटखनी दी. उधर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस से जीता था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 81 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी.
आज के मैच के जरिए RCB जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. RCB के लिए सबसे अच्छी बात यह होगी कि श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा टीम से जुड़ चुके हैं और वह आज का मैच खेल सकते हैं. उधर, लखनऊ की टीम पिछले मैच में मिली जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. इस टीम के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले मुकाबले में केएल राहुल ने अच्छी पारी खेली थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स
RCB (पहले बल्लेबाजी): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा/माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, आकाशदीप, हर्षल पटेल.
RCB (पहले गेंदबाजी): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा/माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, आकाशदीप, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: मोहम्मद सिराज/सुयश प्रभुदेसाई.
LSG (पहले बल्लेबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, मार्क वूड, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट.
LSG (पहले गेंदबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, मार्क वूड, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा.
LSG इम्पैक्ट प्लेयर्स: अमित मिश्रा/आयुष बदौनी.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां रह गई कमी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)