MI vs RCB Possible Playing 11: मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में अर्जुन तेंदुलकर को जगह नहीं दी है. इन मैचों में अर्जुन की जगह कभी अरशद खान को मौका मिला तो कभी आकाश मधवाल को जगह दी गई. इन दोनों तेज गेंदबाजों का परफॉर्मेंस औसत रहा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज के मैच में मुंबई इंडियंस इन्हीं गेंदबाजों पर भरोसा बनाए रखेगी या फिर से अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा.
वैसे, आज के मैच में अर्जुन के उतरने की पूरी-पूरी संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि तेज गेंदबाज आकाश और अरशद ने पिछले मुकाबलों में ज्यादा प्रभावित नहीं किया. इन्हें विकेट तो मिले लेकिन इन्होंने खूब जमकर रन लुटाए, ऐसे में मुंबई आज अर्जुन को फिर से आजमा सकती है. अर्जुन ने जितने भी मुकाबले खेले हैं, उनमें पावरप्ले के दौरान उन्होंने अपनी स्विंग से विपक्षी बल्लेबाजों को अच्छा-खासा परेशान किया है. दूसरी ओर RCB की प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति में ज्यादा बदलाव की उम्मीद न के बराबर है.
MI की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर स्ट्रेटजी
MI की प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेडल वढेरा, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर/अरशद खान.
MI की प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेडल वढेरा, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर/अरशद खान, कुमार कार्तिकेय.
MI इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुमार कार्तिकेय/सूर्यकुमार यादव.
RCB की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर स्ट्रेटजी
RCB की प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महीपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत/शाहबाज अहमद, केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा/विजयकुमार वैशाक, जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
RCB की प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महीपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत/शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा/विजयकुमार वैशाक, जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल.
RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: हर्षल पटेल/केदार जाधव.
यह भी पढ़ें...