RCB vs MI: यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आज भी RCB की टीम का नहीं होगा हिस्सा, जानिए क्या है वजह
IPL 2022 का 18वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

RCB vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 15 में आज का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. वैसे तो 6 अप्रैल से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को इस लीग में हिस्सा लेने की इजाज़त थी, लेकिन आज भी आरसीबी के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी आज भी खेलता नहीं दिखेगा.
इस कारण नहीं खेलेंगे जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी 6 अप्रैल से टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, जोश हेजलवुड अभी उपबल्ध नहीं हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हेजलवुड को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में बेहद मोटी रकम में खरीदा था. लेकिन निजी कारणों की वजह से जोश हेजलवुड अभी आरसीबी से नहीं जुड़ सके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेजलवुड 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में एक्शन में दिखेंगे.
आज खेलेंगे ग्लेन मैक्सवेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छी खबर यह है कि आज ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल खेलेंगे. इनके आने से टीम और भी ज्यादा मज़बूत हो जाएगी. मैक्सवेल विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. आरसीबी के लिए इस सीज़न में 22 साल के अनुज रावत पारी की शुरुआत कर रहे हैं. वह कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ साथ दो अर्धशतकीय साझेदारियां कर चुके हैं, हालांकि, उनका खुद का स्कोर 21 (20), 0 (2) और 26 (25) है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

