आईपीएल 15 में मुंबई का सामना बैंगलौर से हो रहा है. इस मैच में मुंबई की निगाह इस सत्र की पहली जीत दर्ज करने पर है. वहीं, दूसरी तरफ RCB अपनी लय को बरकरार रखने के लिए तैयार है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से फेल हो गए हैं.
रोहित शर्मा फिर से हुए फेल
बैंगलौर के खिलाफ मुंबई के फैंस को उम्मीद थी कि इस बार मैच में रोहित शर्मा कुछ ख़ास करेंगे. लेकिन इस मैच में वो एक बार फिर से 15 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया था.
हर्षल के आगे बार-बार हो रहे हैं फेल
रोहित शर्मा के लिए हर्षल पटेल से पार पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. हर्षल ने उन्हें 6 पारियों में तीन बार आउट किया है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 27 रन बनाए हैं. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 117.39 का रहा है.
मुंबई ने किए थे टीम में बदलाव
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने अभी तक खेले गए सभी तीनों मैचों में हार का सामना किया है वहीं, बैंगलोर ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और एक में हार हुई है. इस मैच में आईपीएल इतिहास में पहली बार मुंबई इंडियंस की टीम दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी है. मुंबई की टीम में सिर्फ कीरोन पोलार्ड और डेवाल्ड ब्रेविस दो विदेशी खिलाड़ी हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह और बेसिल थम्पी.
(इनपुट: आईएएनएस)
यह भी पढ़ें..