आईपीएल 15 के 18वें मैच में मुंबई का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. इस मैच में मुंबई इस सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. RCB ने अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं MI को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. तो आइये जानते है कि इस मैच में कौन सी टीम किस पर भारी रहने वाली है.
मैच डिटेल
स्थान: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
पिच रिपोर्ट
पुणे के विकेट पर गेंदबाजों के पास ज्यादा कुछ करने कों नहीं होता है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए ये एक अच्छा विकेट हैं. ऐसे में गेंदबाजों के शुरुआत में ही जल्दी से विकेट लेने का मौका होगा . मैच आगे बढ़ने के साथ ही नमी भी बढ़ जाएगी. ऐसे में गेंदबाजों का गेंद को सूखा रखना मुश्किल होगा. जिस वजह से टॉस जीतकर कोई भी टीम गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मिल्स, जयदेव उनादकट
किसे मिल सकती है जीत
कागजों पर RCB की टीम इस समय मुंबई से काफी ज्यादा मजबूत हैं. इसके अलावा बंगलौर की टीम पिछला मैच जीत कर भी आई है. ऐसे में RCB इस मैच में जीत हासिल कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः CSK vs SRH: आईपीएल में कल चेन्नई के सामने होगी हैदराबाद की टीम, देखें दोनों के हेड टू हेड आंकड़े
IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, इस गलती की वजह से लगा लाखों का जुर्माना