Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians: आज सुपर संडे का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के दो धुरंधरों विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. शाम साढ़े सात बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.


भारत में आईपीएल के पहले फेज में बैंगलोर और मुंबई दोनों ही ने शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेऑफ में आसानी से जगह बनाती दिख रहीं थीं. हालांकि यूएई में इन दोनों ही टीमों के लिए दूसरे फेज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. बैंगलोर और मुंबई अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाकर प्लेऑफ के मुकाबले में पिछड़ती नजर आ रही है. विराट कोहली की आरसीबी अब भी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. जबकि मुंबई दो हार के बाद छठें पायदान पर पहुंच गई है. दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच में हार की हैट्रिक से बचने की होगी. 


आरसीबी और मुंबई के बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन 


आईपीएल के दूसरे फेज में अब तक आरसीबी और मुंबई दोनों ही टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है. आरसीबी की बात करें तो पहले मैच में केकेआर के खिलाफ टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी और टीम 92 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में कप्तान कोहली और देवदत्त पडिकल की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी के साथ टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थ. हालांकि इसके बाद मध्यक्रम ने एक बार फिर निराश किया था. एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्स्वेल ने इस दूसरे फेज में अब तक निराश किया है. टीम को आज के मैच में अपने इन दोनों स्टार बल्लेबाजों से चमत्कारी प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 


वहीं अगर मुंबई की बात करें तो अगर हार्दिक बल्लेबाजी के लिए भी फिट होते हैं तो टीम में सौरभ तिवारी की जगह उन्हें मौका मिल सकता है. कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक ने पिछले मैच में 78 रनों की अच्छी पार्ट्नर्शिप की थी. टीम को आज भी इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान का लय में नहीं होना ज्यादा चिंता की बात है. इसके अलावा पोलार्ड से भी मुंबई को तेज तर्रार पारी की उम्मीद होगी. 






 

गेंदबाजी में बैंगलोर के मुकाबले मुंबई का पलड़ा अधिक भारी नजर आता है. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है. इसके अलावा टीम की पेस बैटरी में ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने भी मौजूद हैं जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. इसके अलावा स्पिन में क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

 

वहीं बैंगलोर के लिए अब तक उसके स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा पहले फेज के छुपे रुस्तम हर्षल पटेल ने भी अच्छी शुरुआत की है. उन्होंने मौजूदा सत्र में अब तक सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा से टीम को काफी उम्मीद थीं लेकिन वो अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं.




हेड टू हेड में मुंबई का पलड़ा भारी 


दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो मुंबई और आरसीबी के बीच हुआ मैचों में मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. रोहित शर्मा की टीम ने 17 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं विराट कोहली की टीम को 11 बार जीत मिली हैं. दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मैच भारत में आईपीएल के पहले फेज में खेला गया था. बैंगलोर ने इस मैच में दो विकेट से जीत हासिल की थी.


कैसा होगा पिच का मिजाज?


दुबई की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती आई है. हालांकि शुरुआत में यहां तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मदद देखने को मिल सकती है. हालांकि अगर विकेट बचा कर रखे जाएं तो बाद में हालात बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाते हैं. रात का मैच होने के चलते दूसरी पारी के दौरान यहां ओस का भी बेहद महत्व रहेगा. ऐसे में पहले बल्लेबाजी कारने वाली टीम स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगना चाहेगी. 


आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, काइल जैमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर.


यह भी पढ़ें 


MI Vs RCB: Hardik Pandya का फिटनेस अपडेट आया सामने, आरसीबी के खिलाफ Playing 11 में होगी वापसी


CSK vs KKR: जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेंगी चेन्नई और कोलकाता की टीमें, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन