(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB vs PBKS: बैंगलोर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं कगीसो रबाडा, जानें क्यों संभलकर खेलने की जरूरत
Kagiso Rabada PBKS: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में कगीसो रबाडा बैंगलोर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
Kagiso Rabada Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings IPL 2022: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में कगीसो रबाडा अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं. रबाडा ने पंजाब के लिए अब तक खतरनाक गेंदबाजी की है. उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले 10 मैचों में 18 विकेट झटके हैं. बैंगलोर के खिलाड़ियों को रबाडा से बचकर खेलने की जरूरत होगी, क्यों कि आंकड़ों के मुताबिक वे बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बढ़ा देंगे.
रबाडा ने आईपीएल 2022 में तेज गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में 18 विकेट झटके हैं. इस दौरान बेस्ट परफॉर्मेंस 33 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. वे इस सीजन में अब तक 2 बार चार या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. इस तरह वे आईपीएल 2022 के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए हैं. रबाडा को पंजाब ने आईपीएल 2022 के लिए 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स पॉइंट टेबल में फिलहाल 8वें स्थान पर है. पंजाब के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. लेकिन इसके लिए उसे अपने सभी मैच जीतने होंगे. इसके साथ-साथ उसे अपने नेट रन रेट में सुधार करने की जरूरत होगी. पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी है कि दूसरी टीमें भी अपने मैचों में हार का सामना करें. वहीं दूसरी ओर आरसीबी है. आरसीबी प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वह अपने बचे हुए दोनों मैचों में जीत हासिल करे.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: KKR को लगा बड़ा झटका, टीम का दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से हुआ बाहर
IPL 2022: रविंद्र जडेजा समेत 5 भारतीय खिलाड़ी हैं चोटिल, जानें किन-किन टीमों को लगा झटका