Yashasvi Jaiswal's Direct Throw: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 32वां लीग मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की ओर से विराट कोहली के रूप में पहला विकेट गिर जाने के बाद भी अच्छी शुरुआत देखने को मिली. इसमें ओपनिंग बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस का अहम योगदान रहा. इस मैच में डु प्लेसिस की पारी रन आउट के ज़रिए खत्म हुई. उन्हें राजस्थान के यशस्वी जयसवाल ने रन आउट कर पवेलियन भेजा.
यशस्वी का डायरेक्ट थ्रो डु प्लेसिस के लिए मुश्किल बना
डु प्लेसिस ने 39 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली. इस मैच में डु प्लेसिस ने IPL 2023 का 5वां अर्धशतक जड़ा. वहीं उनके रन आउट की बात की जाए तो डु प्लेसिस ने 14वें ओवर में अपना विकेट गंवाया. डु प्लेसिस के रन आउट और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल की शानदार फील्डिंग का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के ज़रिए शेयर किया गया.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फाफ डु प्लेसिस 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर कवर्स की ओर शॉट खेलते हैं. वहां मौजूद यशस्वी जयसवाल पहले तो शानदार तरीके से गेंद को फील्ड करते हैं और बैठ-बैठे ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मार देते हैं. उनके सटीक थ्रो के ज़रिए डु प्लेसिस रन आउट हो जाते हैं और उनक पारी समाप्त हो जाती है. पारी का यह ओवर राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा करवा रहे थे.
डु प्लेसिस ने आईपीएल 2023 में पार किया 400 रनों का आंकड़ा
गौरतलब है कि अब तक फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2023 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं उन्होंने इस सीज़न 400 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. 7 पारियों में डु प्लेसिस 5 फिफ्टी की मदद से 405 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें...