(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB vs RR: फैंस के सिर चढ़ा राजस्थान-बेंगलुरु मैच का खुमार, टिकट के लिए सुबह 3 बजे से स्टेडियम के बाहर लगाया जमावड़ा
RR vs RCB: राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडिमय में आईपीएल 2024 का 19वां मैच खेला जाएगा, जिसका खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.
RR vs RCB Tickets: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल में भले ही एक भी ट्रॉफी न जीती हो लेकिन उन्होंने एक ऐसा फैन बनाया है, जो अक्सर टीमें सबकुछ जीतने के बाद भी नहीं बना पाती हैं. फैंस आरसीबी का मैच देखने के लिए बेताब रहते हैं. अब एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोलता हुआ दिख रहा है.
आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार (06 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को स्टेडियम से देखने के लिए फैंस कुछ ज़्यादा ही बेताब दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें कई फैंस रात के 3 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर टिकट लेने के लिए जमावड़ा लगाए नज़र आ रहे हैं.
तस्वीर में दिख रहा है कि टिकट के इंतज़ार में कुछ फैंस ज़मीन पर लेटे हुए, कुछ सोते हुए, तो कुछ बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. यह तस्वीर बता रही है कि फैंस आईपीएल देखने के लिए कितना बेताब हैं. आईपीएल के अलावा आपको शायद ही कहीं और किसी लीग के लिए इतना दीवानपन देखने को मिले. दुनियाभर में होने वाली तमाम लीग्स से अक्सर तस्वीरें सामने आती हैं, जिसमें स्टैंड्स खाली दिखाई देता है. लेकिन आईपीएल मुकाबला देखने के लिए टिकट हासिल कर पाना ही बड़ी बात होती है.
Craze outside Jaipur stadium at 3am for RCB Vs RR match tickets. pic.twitter.com/eATfaVjLf0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2024
लगातार तीन मैच जीत चुकी है राजस्थान, खस्ता हाल में है बेंगलुरु
राजस्थान इस सीज़न अब तक बेहद ही शानदार लय में दिखी है. टीम ने 3 मैच खेले और तीनों में जीत अपने नाम की. उन्होंने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से, दूसरे में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से और तीसरे में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया था.
दूसरी तरफ बेंगलुरु की टीम ने अब तक 4 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हुई है. बेंगलुरु ने पहला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ 6 विकेट से गंवाया था. फिर पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर केकेआर के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उन्हें 7 विकेट से और लखनऊ के खिलाफ चौथे मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें...
CSK vs SRH: ऐसी हो सकती है चेन्नई और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रीडिक्शन