IPL 2022: तो क्या RCB का चैंपियन बनना हो गया तय? एक भी मैच नहीं खेलने वाला खिलाड़ी टीम का 'लकीचार्म'
Karn Sharma RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल के इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी.
Karn Sharma Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals IPL 2022: आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी. फाइनल में गुजरात टाइटंस पहले से ही पहुंच चुकी है. आरसीबी के खिलाड़ी करण शर्मा ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है. हालांकि इसके बावजूद फैंस उन्हें टीम के लिए लकी चार्म मान रहे हैं. इसको लेकर एक दिलचस्प तथ्य भी है.
करण को आईपीएल ऑक्शन 2022 में आरसीबी ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. यह उनका बेस प्राइस था. करण इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा था. दिलचस्प बात ये है कि करण जिस टीम के लिए खेले हैं वह आईपीएल की विनर रही है. वे तीन टीमों के लिए खेले हैं और इस दौरान वे चार बार चैंपियन टीमों का हिस्सा रहे हैं. करण मुंबई और चेन्नई के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं.
लेग स्पिनर करण शर्मा अब आरसीबी का हिस्सा हैं और उनके टीम में शामिल होते ही आरसीबी प्लेऑफ तक पहुंच गई. ऐसे में करण को आरसीबी का लकी चार्म माना जा रहा है. इस सीजन से पहले वे आईपीएल 2018 से 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था. जबकि 2017 में वे मुंबई इंडियंस से जुड़े थे. करण आईपीएल 2014, 2015 और 2016 में हैदराबाद का हिस्सा था.
गौरतलब है कि करण टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट और दो वनडे मैच खेल चुके हैं. जबकि वे आईपीएल 68 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 59 विकेट लिए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. करण को आईपीएल 2022 में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: राजस्थान के इस खिलाड़ी की पत्नी ने बटलर को बताया अपना दूसरा पति! बयान के बाद वायरल हुई खबर