RCB vs RR: आज बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की भिड़ंत, जानें पिच का मिजाज और संभावित प्लेइंग-11
RR vs RCB: IPL में आज (23 अप्रैल) दोपहर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला RCB के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा.
![RCB vs RR: आज बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की भिड़ंत, जानें पिच का मिजाज और संभावित प्लेइंग-11 RCB vs RR Playing11 and Impact Players Strategy Bangalore Pitch Report RCB vs RR: आज बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की भिड़ंत, जानें पिच का मिजाज और संभावित प्लेइंग-11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/611065de482bbb2eb9adab0bbc0edd881682222156697300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB vs RR Pitch Report: IPL में आज (23 अप्रैल) के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होगी. दोनों टीमें बेंगलुरु के 'एम चिन्नास्वामी स्टेडियम' में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोपहर 3.30 पर शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में अपने छह में से चार जीत मिली है, वहीं RCB को अपने छह मुकाबलों में तीन जीत हासिल हुई है. दोनों टीमें अच्छी लय में नजर आ रही है, ऐसे में आज के मैच में यह टीमें अपनी प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. हालांकि बैटिंग और स्पिन फ्रेंडली बेंगलुरु की पिच को देखते हुए यह टीमें एक अपनी प्लेइंग-11 में अतिरिक्त स्पिनर को मौका दे सकती है.
कैसा है बेंगलुरु की पिच का मिजाज?
बेंगलुरु की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की मददगार रही है. यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं, जिसके चलते यहां जमकर छक्के पड़ते हैं. यहां 200+ का स्कोर चेज़ करना भी ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आता है. गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स को फास्ट बॉलर्स के मुकाबले कुछ मदद मिलती है. यहां स्पिनर्स का इकोनॉमी रेट तेज गेंदबाजों की तुलना में बहुत अच्छा रहा है. हालांकि आज के मैच से पहले पिच पर हल्के पैच और हरी घास दिखाई दे रही है, जो संभवतः तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद पहुंचा सकती है.
कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
RCB संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लैन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज.
RCB संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार विषाक.
RCB संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार विषाक/सुयश प्रभुदेसाई.
RR संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिकल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, आर अश्विन, जेसन होल्डर/एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.
RR संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, आर अश्विन, जेसन होल्डर/एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
RR संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: युजवेंद्र चहल/देवदत्त पडिकल.
यह भी पढ़ें...
Watch: हेनरिक क्लासेन की इस हरकत पर जड्डू को आया जमकर गुस्सा, कुछ इस अंदाज में निकाली भड़ास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)