RCB vs RR: राजस्थान ने बैंगलोर को दिया 145 रनों का लक्ष्य, रियान पराग ने दमदार पारी खेल पलटा मैच
RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 56 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अंतिम ओवर में कुल 18 रन बनाए.
Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए. एक समय राजस्थान ने 18वें ओवर में 110 रनों पर अपना सात विकेट गंवा दिए थे, तब ऐसा लगा रहा था कि टीम 125 तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन रियान पराग ने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 56 रनों की तूफानी पारी खेलकर स्कोर 140 के पार पहुंचा दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा हर्षल पटेल को एक सफलता मिली. राजस्थान ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए. रियान पराग की नाबाद 56 रनों की शानदार बल्लेबाजी के कारण महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 145 रनों लक्ष्य दिया.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 43 रन बनाए. इस दौरान, देवदत्त पडिक्कल (7), रविचंद्रन अश्विन (17) और जोस बटलर (8) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इस बीच, कप्तान संजू सैमसन ने कुछ बड़े शॉट लगाए. वहीं, दूसरे छोर पर डेरिल मिशेल ने कप्तान का साथ दिया. लेकिन 9.3 ओवर में हसरंगा की गेंद पर तेज गति से रन बनाने के चक्कर में कप्तान सैमसन (27) बोल्ड हो गए. जिससे राजस्थान ने 68 रनों पर चौथा झटका लगा.
इसके बाद, छठे नंबर पर आए रियान पराग ने मिशेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन 15वें ओवर में हेजलवुड ने मिशेल (16) और 16वें ओवर में हसरंगा ने शिमरोन हेटमायर (3) पवेलियन भेज दिया. जिससे राजस्थान की टीम 103 रनों पर ही छह विकेट खो दिए. 18वें ओवर में पटेल की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट (5) कैच आउट हो गए. इसके बाद, प्रसिद्ध कृष्णा (2) रन आउट हो गए. हालांकि दूसरे छोर पर पराग टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाते रहे.
इस बीच, 20वें ओवर में पटेल की गेंदों पर चौका और छक्का मारकर पराग ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, साथ ही उस ओवर में 18 रन बटोर लिए, जिससे राजस्थान ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 144 रन बनाए. पराग तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे. अब बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 145 रन बनाने होंगे.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: 'मुझे उम्मीद थी मैं 6 छक्के मार दूंगा', नो बॉल विवाद पर रोवमैन पॉवेल ने तोड़ी चुप्पी
IPL Hat Tricks: बालाजी ने लगाई थी IPL की पहली हैट्रिक, अब तक 21 बार हो चुका है यह करिश्मा