Rajat Patidar Record: पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी से तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में विजय-साहा को छोड़ा पीछे
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore: राजस्थान और बैंगलोर के बीच मैच खेला जा रहा है. रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में अर्धशतक जड़ा.
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Qualifier 2 IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 158 रनों का लक्ष्य दिया. पिछले मुकाबले की तरह इस में भी आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अर्धशतक लगाया. रजत ने इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
रजत ने राजस्थान के खिलाफ 42 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. रजत आईपीएल के एक सीजन में प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में मुरली विजय और ऋद्धिमान साहा को पीछे छोड़ा. रजत ने इस सीजन के प्लेऑफ में 170 रन बनाए हैं. इस मामले में डेविड वॉर्नर टॉप पर हैं. वॉर्नर ने आईपीएल 2016 में 190 रन बनाए थे.
रजत ने अर्धशतकीय पारी की मदद से मुरली विजय और साहा को पीछे छोड़ दिया. विजय इस मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2012 में 156 रन बनाए थे. जबकि साहा भी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2014 के प्लेऑफ में 156 रन बनाए थे.
आईपीएल के एक सीजन में प्ले ऑफ में सर्वाधिक रन -
- 190 रन - डेविड वॉर्नर (2016)
- 170 रन - रजत पाटीदार (2022)*
- 156 रन - मुरली विजय (2012)
- 156 रन - ऋद्धिमान साहा (2014)
यह भी पढ़ें : RR vs RCB: रियान पराग ने छोड़ा रजत पाटीदार का आसान सा कैच, फिर हुई चौकों-छक्कों की बारिश
Left-arm Bowlers in IPL: इस सीजन में लेफ्ट आर्म बॉलर्स का रहा दबदबा, इन चार गेंदबाजों ने झटके विकेट