RCB vs RR: रियान पराग ने आखिरी ओवर में की धुनाई तो गाली-गलौज पर उतरे हर्षल पटेल! सामने आया वीडियो
आईपीएल 15 (IPL 15) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मैच खेला जा रहा है.
Indian Premier League 15 में 26 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच मैदान में ही लड़ाई हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आखिरी ओवर के बाद हुई लड़ाई
आखिरी ओवर से पहले तक राजस्थान की टीम मैच में काफी ज्यादा संघर्ष कर रही थी. हालांकि आखिरी ओवर में पराग ने 18 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. पारी की आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का मारा था. इसके बाद वो पवेलियन की तरफ लौट रहे थे, तब हर्शल ने उन्हें पीछे से कुछ बोला. दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे से बहस करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें रोका.
#RCBvsRR Cut chesadu Yedhava 🚶♂️ pic.twitter.com/InVQJIRpIT
— Timon Strange (@paonechoudhary) April 26, 2022
Harshal Patel and Riyan Parag involved in a heated exchange after the end of the 1st innings!#IPL2022 #RRvsRCB #RCBvsRR #RiyanParag #HarshalPatel pic.twitter.com/5kzZa4Q6ww
— OneCricket (@OneCricketApp) April 26, 2022
It's here Riyan Parag vs Harshal Patel#RCBvsRR pic.twitter.com/J32Z2B4KbZ
— Ash MSDian (@ashMSDIAN7) April 26, 2022
पराग ने लगाया अर्धशतक
RCB के खिलाफ मैच में पराग ने एक बार फिर से फॉर्म में वापसी कर ली है. इस दौरान उन्होंने 31 गेंदों में 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. उनकी इस पारी से राजस्थान ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
राजस्थान ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर
रियान पराग (56 नाबाद) और कप्तान संजू सैमसन (27) की शानदार बल्लेबाजी के कारण महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 145 रनों लक्ष्य दिया. राजस्थान ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: 'मुझे उम्मीद थी मैं 6 छक्के मार दूंगा', नो बॉल विवाद पर रोवमैन पॉवेल ने तोड़ी चुप्पी
IPL Hat Tricks: बालाजी ने लगाई थी IPL की पहली हैट्रिक, अब तक 21 बार हो चुका है यह करिश्मा