RCB vs RR: बैंगलोर ने रोमांचक मैच में राजस्थान को 7 रनों से हराया, हर्षल पटेल ने झटके 3 विकेट

IPL 2023, Match 32, RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में 7 रनों से हराया. आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए.

ABP Live Last Updated: 23 Apr 2023 07:35 PM
RCB vs RR: बैंगलोर ने राजस्थान को 7 रनों से हराया

बैंगलोर ने राजस्थान को रोमांचक मैच में 7 रनों से हराया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 189 रन बनाए. इसके जवाब में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम 182 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए मैक्सवेल ने 77 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि हर्षल पटेल ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने 3 विकेट लिए. राजस्थान के लिए देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक लगाया. ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान को लगा छठा झटका

राजस्थान का छठा विकेट गिरा. अश्विन 6 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. टीम को जीत के लिए 2 गेंदों में 10 रनों की जरूरत है. 

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 20 रनों की जरूरत है. ध्रुव 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

RCB vs RR, IPL 2023 Live: राजस्थान को पांचवां झटका

राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिरा. हेटमायर 3 रन बनाकर आउट हुए. टीम को जीत के लिए 13 गेंदों में 35 रनों की जरूरत है. 

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों में 45 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स को 18 गेंदों में 45 रनों की जरूरत है. टीम ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 145 रन बनाए. ध्रुव 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेटमायर ने 3 रन बनाए हैं. 

RCB vs RR, IPL 2023 Live: राजस्थान को जीत के लिए 61 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स ने 16 ओवरों में 129 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 61 रनों की जरूरत है. ध्रुव 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेटमायर भी 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान को लगा चौथा झटका, संजू आउट

राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा. कप्तान संजू सैमसन 15 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम को जीत के लिए 28 गेंदों में 65 रनों की जरूरत है.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान ने 15 ओवरों में बनाए 121 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 69 रनों की जरूरत है. संजू सैमसन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेटमायर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

RCB vs RR Live Score: राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा

राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा. यशस्वी जायसवाल 37 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने शिकार बनाया. टीम को जीत के लिए 38 गेंदों में 82 रनों की जरूरत है.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 85 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स ने 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 85 रनों की जरूरत है.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान को लगा दूसरा झटका

राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा. देवदत्त पडिक्कल अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 34 गेंदों में 52 रन बनाए हैं. राजस्थान को जीत के लिए 50 गेंदों में 91 रनों की जरूरत है. अब कप्तान संजू सैमसन बैटिंग करने आए हैं.

RCB vs RR Live Score: देवदत्त पडिक्कल का शानदार अर्धशतक

देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 31 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया है. जायसवाल 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 54 गेंदों में 93 रनों की जरूरत है.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान ने 10 ओवरों में बनाए 92 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 92 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी अर्धशतक के करीब हैं. इन दोनों के बीच 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान ने 8 ओवरों में बनाए 71 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 71 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

RCB vs RR Live Score: राजस्थान ने 6 ओवरों में बनाए 47 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 6 ओवरों में 47 रन बनाए. जायसवाल 19 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त ने 15 गेंदों में 21 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RCB vs RR Live Score: राजस्थान ने 5 ओवरों में बनाए 36 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान  के साथ 36 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल 13 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. जायसवाल ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 90 गेंदों में 154 रनों की जरूरत है.

RCB vs RR Live Score: 2 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर 6 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 2 ओवरों का खेल समाप्त होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन बना लिए हैं. इस समय यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पद्दिकल बल्लेबाजी कर रहे हैं.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान को लगा पहला झटका

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को 1 के स्कोर पर पहला झटका जॉस बटलर के रूप में लगा है, जो बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए.

RCB vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए मिला 190 रनों का लक्ष्य

आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान मैक्सवेल और डुप्लेसिस ने तूफानी पारियां खेलीं. मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 77 रन बनाए. डुप्लेसिस ने 62 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. चहल और अश्विन को एक-एक सफलता हाथ लगी. इनिंग्स ब्रेक.

RCB vs RR Live Score: RCB का 9वां विकेट गिरा

कार्तिक के बाद विजय कुमार भी आउट हुए. वे भी जीरो पर आउट हुए. संदीप ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब आरसीबी की आखिरी जोड़ी मैदान पर है. टीम ने 184 रन बनाए हैं.

RCB vs RR Live Score: RCB को लगा आठवां झटका, कार्तिक आउट

दिनेश कार्तिक भी आउट हुए. वे 13 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें संदीप शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. आरसीबी ने 19.2 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 184 रन बनाए.

RCB को लगा आठवां झटका, कार्तिक आउ

दिनेश कार्तिक भी आउट हुए. वे 13 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें संदीप शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. आरसीबी ने 19.2 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 184 रन बनाए.

RCB vs RR Live Score: आरसीबी का 7वां विकेट गिरा

आरसीबी का 7वां विकेट गिरा. हसरंगा आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. वे 7 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम ने 184 रन बना लिए हैं. 

RR vs RCB Live Score: आरसीबी ने 19 ओवरों में बनाए 179 रन

आरसीबी ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 179 रन बनाए. कार्तिक 11 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. हसरंगा 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. 

RCB vs RR Live Score: आरसीबी ने 18 ओवरों में बनाए 170 रन

आरसीबी ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. हसरंगा ने 2 रन बनाए हैं. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट 2 विकेट ले चुके हैं. अश्विन और चहल ने एक-एक विकेट लिया है. 

RCB vs RR Live Score: आरसीबी का छठा विकेट गिरा

आरसीबी का लगातार दूसरा विकेट गिरा. सुयश बिना खाता खोले रन आउट हुए. टीम ने 16.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन बनाए.

RCB vs RR Live Score: आरसीबी को लगा पांचवां झटका

आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा. महिपाल लोमरोर 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 16.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन बनाए.

RCB vs RR Live Score: आरसीबी ने 16 ओवरों में बनाए 162 रन

आरसीबी ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बना लिए हैं. महिपाल लोमरोर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर क्रीज मौजूद हैं. 

RCB vs RR Live Score: आरसीबी को लगा चौथा झटका, मैक्सवेल आउट

आरसीबी का चौथा विकेट गिरा. ग्लेन मैक्सवेल 44 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. मैक्सवेल को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

RCB vs RR Live Score: आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा

आरसीबी को बड़ा झटका लगा. फाफ डु प्लेसिस 39 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. डुप्लेसिस को यशस्वी जायसवाल ने रन आउट किया. टीम ने 13.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बनाए. 

RCB vs RR Live Score: फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक

मैक्सवेल के बाद फाफ डु प्लेसिस ने भी अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 33 गेंदों में 55 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 116 रनों की साझेदारी हो चुकी है. आरसीबी ने 12 ओवरों में 128 रन बनाए हैं.

RCB vs RR, IPL 2023 Live: मैक्सवेल के तूफानी अर्धशतक से आरसीबी का स्कोर 100 रनों के पार

आरसीबी का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 10 ओवरों में 101 रन बनाए. मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. वे 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs RR, IPL 2023 Live: आरसीबी ने 8 ओवरों में बनाए 78 रन

आरसीबी ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. मैक्सवेल 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस ने 33 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 66 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

RCB vs RR Live Score: मैक्सवेल-डुप्लेसिस के बीच पूरी हुई अर्धशतकीय साझेदारी

आरसीबी ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 62 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल 14 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया है. डु प्लेसिस 17 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है.

RCB vs RR Live Score: आरसीबी ने 4 ओवरों में बनाए 38 रन

आरसीबी ने 4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए. ग्लैन मैक्सवेल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

RCB vs RR Live Score: बैंगलोर को लगा दूसरा झटका

बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा. शाहबाज अहमद 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी बोल्ट ने शिकार बनाया. आरसीबी ने 12.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 12 रन बनाए. 

RCB vs RR Live Score: आरसीबी ने 2 ओवरों में बनाए 12 रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 12 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस 8 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. शाहबाज अहमद 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

RCB vs RR Live Score: आरसीबी ने पहले ओवर में बनाए सिर्फ 2 रन, एक विकेट का नुकसान

राजस्थान रॉयल्स के लिए पहली ओवर काफी अच्छा रहा. ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लेकर महज 2 रन दिए. आरसीबी के लिए डु प्लेसिस 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहबाज अहमद भी खाता खोलकर क्रीज पर खड़े हैं. 

RCB vs RR Live Score: आरसीबी को पहला झटका, कोहली जीरो पर आउट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए. इस दौरान कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने शिकार बनाया. 

RCB vs RR Live Update: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक

RCB vs RR Live Toss Update: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

RCB vs RR Live: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. इस मुकाबले में भी आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली करेंगे.





RCB vs RR Live Toss Update: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

बैंगलोर और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस दोपहर 3 बजे होगा.

ग्रीन जर्सी में उतरेगी आरसीबी

आज के मैच में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. आरसीबी के खिलाड़ी रेड की बजाए ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे. पर्यावरण को लेकर जागरुकता लाने के लिए आरसीबी के खिलाड़ी सीजन में एक बार जरूर रेड की बजाए ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं.

शानदार फॉर्म में हैं सिराज

आरसीबी के फ्रंट लाइन गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं. सिराज टूर्नामेंट में अब तक 12 विकेट हासिल कर चुके हैं. आरसीबी को एक बार फिर सिराज से कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. अगर ना सिर्फ विकेट ले रहे हैं बल्कि वो काफी किफायती भी साबित हो रहे हैं.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई पल पल की जानकारी हासिल करने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाने है. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर आरसीबी के साथ होगी. राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है और उसकी कोशिश आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल करके नंबर वन की पोजिशन पर बने रहने की होगी. वहीं आरसीबी के लिए अभी तक का सीजन मिला जुला रहा. हालांकि अगर आरसीबी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो वह टॉप 5 में एंट्री हासिल करने में कामयाब होगी. ऐसे में आरसीबी के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ जाएगी. 


आरसीबी ने पिछले मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया. डु प्लेसिस पिछले मैच में चोटिल होने की वजह से सिर्फ बल्लेबाजी करने ही मैदान पर उतरे थे. टीम की कमान एक बार फिर से विराट कोहली ने संभाली. विराट कोहली की कप्तानी के दौरान खिलाड़ियों में काफी जोश देखने को मिला. मैदान पर भी आरसीबी को दर्शकों का खूब समर्थन मिल रहा था. हालांकि इस मैच में डु प्लेसिस ही टीम की कमान संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. ओपनिंग का जिम्मा विराट कोहली और डु प्लेसिस दोनों मिलकर ही संभालते हुए नज़र आएंगे.


वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम को जोस बटलर से बड़ी उम्मीद होगी. जोस बटलर आईपीएल 16 के दौरान भी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. लेकिन पिछले सीजन की तरह बटलर के बल्ले से अभी तक कोई शतक नहीं निकला है. जोस के ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे हैं.


राजस्थान रॉयल्स का स्पिन अटैक टूर्नामेंट में सबसे बेहतर नज़र आ रहा है. युजवेंद्र चहल से सभी को आरसीबी के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. चूंकि चहल कई सालों तक आरसीबी के साथ जुड़े रहे हैं तो उन्हें इस टीम की मजबूती और कमजोरी बेहतर मालूम है. इतना ही नहीं चहल की नज़र फिर से पर्पल कैप हासिल करने पर भी जरूर होगी. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.