Trent Boult IPL Record: आईपीएल 2023 का 32वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने IPL में 100 विकेट पूरे कर लिए. बोल्ट ने मैच की पहली ही गेंद पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजकर यह खास उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली पहली गेंद पर एलबीडबल्यू का शिकार हुए.
आईपीएल 2020 से पहले ओवर में चटकाए सबसे ज़्यादा विकेट
ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2020 से लेकर अब तक पहले ओवर में सबसे ज़्यादा विकेट चकाने वाले गेंदबाज़ हैं. विराट कोहली के इस विकेट के साथ बोल्ट 2020 से लेकर अब तक टूर्नामेंट के पहले ओवर में कुल 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान बोल्ट ने 50 पारियों में कुल 50 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने महज़ 4.96 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. वहीं उन्होंने 70.7 प्रतिशत डॉट बॉल फेंकी हैं.
आईपीएल में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले बने 22वें गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले 22वें गेंदबाज़ बन गए हैं. बोल्ट ने 84 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है. इस दौरान उन्होंने कुल 11 मेडन ओवर फेंके हैं. वहीं टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में आईपीएल के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो अव्वल नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 183 विकेट चटकाए हैं.
अब तक ऐसा रहा बोल्ट का आईपीएल करियर
ट्रेंट बोल्ट ने अपना आईपीएल डेब्यू 2015 में किया था, जब से लेकर अब तक वो टूर्नामेंट में कुल 84 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 26.27 की औसत से 100 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.24 की रही है. वहीं एक पारी में 18 रन देकर 4 विकेट लेना बोल्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
ये भी पढ़ें...