(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB vs RR: संजू सैमसन के लिए काल बने वानिंदु हसरंगा, एक बार फिर बनाया शिकार, आमने-सामने ऐसा रहा है प्रदर्शन
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में IPL 15 के 39वें मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.
Indian Premier League 15 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से हो रहा है. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन एक फिर से वानिंदु हसरंगा का शिकार बन गए हैं. इसके बाद उनकी लेग स्पिनर्स के खिलाफ कमजोरी खुल कर सामने आई है.
संजू फिर से हुए फेल
बैंगलोर के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए राजस्थान इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहती थी. हालांकि बटलर के आउट होने के बाद उनकी उम्मीदों को झटका लगा था. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि शायद इस मैच में संजू कुछ बड़ा धमाका करेंगे. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और संजू सिर्फ 21 गेंदों में 27 रन बना कर आउट हो गए. उन्हें एक बार फिर से वानिंदु हसरंगा ने अपना शिकार बनाया है. ये छठी बार है, जब वानिंदु हसरंगा ने संजू को आउट किया है.
इस मैच से पहले वानिंदु हसरंगा ने 5 पारियों में संजू सैमसन को 15 बॉल की है. इस दौरान संजू सिर्फ आठ रन ही बना सके और चार बार आउट हुए हैं. ऐसे में साफ़ है कि वो लगातार वानिंदु हसरंगा के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
बंगलौर ने जीता टॉस
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बैंगलोर ने आठ में से पांच मुकाबलों में जीत और तीन में हार का सामना किया है. वहीं, राजस्थान ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें पांच में जीत और दो में हारी है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज.
- राजस्थान रॉयल्स टीम: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.
यह भी पढ़ें-
IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स