RCB vs SRH: आईपीएल में आज होगा बैंगलोर-हैदराबाद का मुकाबला, जानें क्या हो सकती है दोनों टीम की Playing 11
आज होने वाले मुकाबले विराट कोहली की टीम सनराइजर्स को हराकर अंकतालिका में 2 स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जाने की कोशिश करेगी.
![RCB vs SRH: आईपीएल में आज होगा बैंगलोर-हैदराबाद का मुकाबला, जानें क्या हो सकती है दोनों टीम की Playing 11 RCB vs SRH: Bangalore-Hyderabad match will be held today in IPLKnow what can be the playing 11 of both the team RCB vs SRH: आईपीएल में आज होगा बैंगलोर-हैदराबाद का मुकाबला, जानें क्या हो सकती है दोनों टीम की Playing 11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/febe1e5b1dd72f47dfab0d0da28a16e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल में आज शाम 52वां मुकाबला खेला जाएगा. आज के मुकाबले में विराट के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने केन विल्यमसन की सनराइजर्स हैदराबाद होगी. एक ओर विराट की टीम बैंगलोर ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं केन की कप्तानी में इस आईपीएल में खेल रही हैदराबाद की टीम आईपीएल 2021 से बाहर होने वाली पहली टीम है. आज होने वाले मुकाबले विराट कोहली की टीम सनराइजर्स को हराकर अंकतालिका में 2 स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जाने की कोशिश करेगी. वहीं दूसरी ओर अंकतालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद हैदराबाद की टीम इस मैच में बैंगलोंर को हराकर प्लेऑफ में दूसरे स्थान पर पहुंचने से रोकने के फिराक में होगी.
बन सकता है बड़ा स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाला आज का मुकाबला अबु धाबी के स्टेडियम में खेला जाएगा. अबतक इस मैदान पर बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए हैं, आज के मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर रन चेज करना पसंद करेगी.
यह हो सकती है दोनों टीम की Playing 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पद्दीकल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डी विलियर्स, डेन क्रिश्चिन, शहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद- जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक.
बिना बदलाव के उतर सकती है दोनों टीम
बैंगलोर की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. इस मैच में टीम को मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल से एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं टीम मिस्टर 360 एबी डी विलियर्स के फॉर्म में आने की भी उम्मीद करेगी.
वहीं, दूसरी ओर हैदराबाद की टीम भी इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. इस मैच में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर सबकी नजर रहेगी.
यह भी पढ़ें:
Sam Curran Ruled Out: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन चोट के कारण IPL और T20 विश्व कप से हुए बाहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)