RCB Vs SRH: मैक्सवेल का रन आउट होना साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट, हार पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
IPL 2021: मैक्सवेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बुधवार को भी उन्होंने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. लेकिन उनके रन आउट होते ही बाजी पलट गई.
RCB Vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के बुधवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार रन से हार का सामना करना पड़ा. हार के बावजूद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. विराट कोहली का कहना है कि ग्लेन मैक्सवेल का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है.
लगातार तीन अर्धशतक जड़ने वाले मैक्सवेल 25 गेंद में 40 रन बनाने के बाद रन आउट हुए. मैक्सवेल ने आउट होने से पहले देवदत्त पडिकल के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी भी की. आरसीबी को जीत के लिए 142 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन वह 20 ओवर में 137 रन ही बना पाई.
आरसीबी की गेंदबाजी हालांकि बेहतर रही और उसने सनराइजर्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. विराट कोहली ने कहा, ''मैक्सवेल और पडिकल ने अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार किया था लेकिन मैक्सवेल का रन आउट होना हमारे लिए महत्वपूर्ण लम्हा रहा. डिविलियर्स की मौजूदगी में आप हमेशा मैच में बने रहते हो लेकिन यह तभी संभव हो पाता है जब आप लय में हों.''
चहल की गेंदबाजी में हुआ बदलाव
विराट कोहली ने आगे कहा, ''शाहबाज ने उस समय अहम पारी खेलकर हमें वापसी दिलाई. यह काफी करीबी मुकाबला रहा. कोई भी इसे जीत सकता था. सनराइजर्स ने धैर्य बनाए रखा और हमें जीत दर्ज करने से रोका.''
कोहली ने शानदार गेंदबाजी कर रहे युजवेंद्र चहल की तारीफ की. आरसीबी के कप्तान ने कहा, ''चहल अब काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. ऐसा लगता है कि उसने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है.''
आरसीबी हालांकि पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है. हैदराबाद के खिलाफ मिली हार की वजह से आरसीबी का हालांकि टॉप टू में फिनिश करने का सपना टूटता हुआ दिखाई दे रहा है.
IPL 2021: Virat Kohli की आरसीबी के लिए मुश्किल बढ़ी, सीएसके की राह आसान हुई