RCB vs SRH: 287 रन बनाने के बाद सिर्फ 25 रनों से जीती हैदराबाद, बेंगलुरु की छठी हार; कार्तिक ने जीता दिल

IPL 2024 RCB vs SRH: इस मैच में कुल 549 रन बने. पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन बनाए. फिर जवाब में बेंगलुरु की टीम 262 रन ही बना सकी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 15 Apr 2024 11:27 PM
25 रनों से हारी बेंगलुरु

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हरा दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 287 रन बना डाले थे, जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत धमाकेदार रही, टीम पावरप्ले में 79 रन बना चुकी थी. विराट कोहली ने 20 गेंद में 42 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बल्ले ने भी आग उगली. डु प्लेसिस ने 7 चौके और 4 छक्कों से सुसज्जित 28 गेंद की पारी में 62 रन बनाए. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन नहीं खेल रहे थे, इसलिए लोवर ऑर्डर बल्लेबाजी का भार दिनेश कार्तिक और युवा बल्लेबाजों पर आ गया था. दिनेश कार्तिक ने भी 34 गेंद में 83 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह RCB को जीत नहीं दिला पाए.

RCB vs SRH Live Score: दिनेश कार्तिक आउट

18.5 ओवर में 244 रनों पर बेंगलुरु का सातवां विकेट गिरा. दिनेश कार्तिक 35 गेंद में 83 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के निकले. यहां से हैदराबाद की जीत तय हो चुकी है. 

RCB vs SRH Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 230/6

18 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 6 विकेट पर 230 रन है. दिनेश कार्तिक 30 गेंद में 69 रनों पर हैं. वह 4 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. बेंगलुरु को अब 18 गेंद में जीत के लिए 58 रन बनाने हैं, जो लगभग असंभव है. अनुज रावत 9 गेंद में आठ रन पर हैं. 

RCB vs SRH Live Score: पैट कमिंस पर कार्तिक ने जड़े दो छक्के

पैट कमिंस पर दिनेश कार्तिक ने दो छक्के जड़े. 17 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 6 विकेट पर 216 रन हो गया है. कार्तिक 27 गेंद में 61 रनों पर हैं. वह 4 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. वहीं अनुज रावत छह गेंद में छह रन पर हैं. बेंगलुरु को अब 18 गेंद में जीत के लिए 72 रन बनाने हैं, जो लगभग असंभव है. 

RCB vs SRH Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 199/6

16 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 6 विकेट पर 199 रन है. अब आरसीबी को जीत के लिए 24 गेंद में 89 रन बनाने हैं. दिनेश कार्तिक 22 गेंद में 46 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ अनुज रावत हैं, जो पांच गेंद में पांच रन पर हैं. 

RCB vs SRH Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 187/6

15वें ओवर में पैट कमिंस ने महिपोल लोमरोर को बोल्ड आउट कर बेंगलुरु को बड़ा झटका दिया है. लोमरोर 11 गेंद में 19 रन ही बना सके. 15 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 6 विकेट पर 187 रन हो गया है. उन्हें अब 30 गेंद में जीत के लिए 101 रन बनाने हैं, जो लगभग असंभव लग रहा है. कार्तिक 17 गेंद में 36 रनों पर हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ अनुज रावत चार गेंद में पांच रन पर हैं. 

RCB vs SRH Live Score: उनादकट के ओवर में आए 21 रन

14वां ओवर जयदेव उनादकट ने किया. इस ओवर में कुल 21 रन आए. दिनेश कार्तिक ने इस ओवर में तीन चौके और एक छक्का मारा. 14 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 5 विकेट पर 181 रन हो गया है. कार्तिक 16 गेंद में 35 और लोमरोर 10 गेंद में 19 रनों पर हैं. बेंगलुरु को अब 36 गेंद में 107 रन बनाने हैं. 

RCB vs SRH Live Score: मारकंडे के ओवर में आए 25 रन

13वां ओवर मयंक मारकंडे ने किया. इस ओवर में कुल 25 रन आए. महिपाल लोमरोर ने दो छक्के जड़े तो एक चौका एक छक्का कार्तिक ने लगाया. 13 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 5 विकेट पर 160 रन हो गया है. 

RCB vs SRH Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 135-5

12 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 5 विकेट पर 135 रन है. बेंगलुरु को यहां से जीत के लिए 48 गेंद में 153 रन बनाने होंगे. फिलहाल जो असंभव लग रहा है. महिपाल लोमरोर छह गेंद में पांच और दिनेश कार्तिक आठ गेंद में पांच रन पर हैं. 

RCB vs SRH Live Score: कमिंस ने सौरव चौहान को भेजा पवेलियन

10वें ओवर की अंतिम गेंद पर पैट कमिंस ने सौरव चौहान को LBW आउट किया. बेंगलुरु ने 122 रनों पर पांचवां विकेट गंवाया. आरसीबी को अब 60 गेंद में जीत के लिए 166 रन बनाने हैं. महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं. 

RCB vs SRH Live Score: फाफ डु प्लेसिस 28 गेंद में 62 रन बनाकर आउट

10वें ओवर में पैट कमिंस पर फाफ डु प्लेसिस ने पहले एक चौका लगाया और फिर एक छक्का जड़ा. हालांकि, तीसरी गेंद पर वह आउट हो गए. प्लेसिस बाउंसर गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए. उन्होंने 28 गेंद में 62 रन बनाए. प्लेसिस के बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले. 

RCB vs SRH Live Score: बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिरा

8वें ओवर में बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिरा. विल जैक्स बेहद अनलकी रहे. वह नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट हुए. जैक्स ने चार गेंद में एक चौके के साथ सात रन बनाए. बेंगलुरु ने 100 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया. 

RCB vs SRH Live Score: विराट कोहली आउट

सातवें ओवर में बेंगलुरु की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. मयंक मारकंडे ने कोहली को बोल्ड आउट कर दिया. विराट 20 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के आए. अब फाफ डु प्लेसिस और विल जैक्स क्रीज पर हैं.  

RCB vs SRH Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 79/0

बेगंलुरु ने अभी हार नहीं मानी है. पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 79 रन हो गया है. विराट कोहली 19 गेंद में 42 और प्लेसिस 17 गेंद में 37 रन पर हैं. दोनों तेजी से रन बना रहे हैं. 

RCB vs SRH Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 70/0

5 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 70 रन हो गया है. हालांकि, अब भी आरसीबी को 90 गेंद में 218 रन बनाने होंगे. विराट कोहली 17 गेंद में 38 और प्लेसिस 13 गेंद में 32 रन पर हैं. विराट ने 5 चौके और दो छक्के लगाए हैं. वहीं प्लेसिस के बल्ले से 4 चौके और दो छक्के आए हैं.  

RCB vs SRH Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 50 के पार

भुवनेश्वर कुमार के ओवर में कुल 17 रन आए. इस ओवर में दो चौके विराट ने जड़े तो दो चौके फाफ ने लगाए. 4 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 56 रन हो गया है. कोहली 12 गेंद में 25 और प्लेसिस 12 गेंद में 31 रन पर हैं. 

RCB vs SRH Live Score: तीसरे ओवर में आए 18 रन

शाहबाज अहमद ने तीसरा ओवर किया. इस ओवर में कुल 18 रन आए. फाफ डु प्लेसिस ने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. 3 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 39 रन हो गया है. किंग कोहली 9 गेंद में 16 और प्लेसिस 9 गेंद में 23 रन पर हैं.  

RCB vs SRH Live Score: कोहली ने जड़ा चौका-छक्का

हैदराबाद के लिए दूसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया. इस ओवर में 11 रन आए. किंग कोहली ने भुवी पर एक चौका और एक छक्का लगाया. 2 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 21 रन है. 

RCB vs SRH Live Score: पहले ओवर में आए 10 रन

हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने पहला ओवर किया. इस ओवर में एक चौका फाफ ने लगाया तो एक चौका विराट ने जड़ा. एक ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 10 रन है. 

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद ने बेंगलुरु को दिया 286 रनों का लक्ष्य

बेंगलुरु के गढ़ एम चिन्नास्वामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बनाए. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 41 गेंद में 102, हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंद में 67, अब्दुल समद ने 10 गेंद में नाबाद 37 और एडन मार्करम ने 17 गेंद में नाबाद 32 रन बनाए. 

RCB vs SRH Live Score: 19वें ओवर में आए 25 रन

19वें ओवर में रीस टॉप्ले के ओवर में कुल 25 रन आए. अब्दुल समद ने इस ओवर में तीन चौके और दो छक्के जड़े. 19 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 266 रन हो गया है. समद सात गेंद में 29 रनों पर हैं. वहीं मार्करम 14 गेंद में 21 रनों पर हैं. 

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 241/3

18 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 241 रन हो गया है. एडन मार्करम 13 गेंद में 20 रनों पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ अब्दुल समद दो गेंद में पांच रन पर हैं. 

RCB vs SRH Live Score: हेनरिक क्लासेन आउट

ट्रेविस हेड (102 रन) के बाद हेनरिक क्लासेन ने आरसीबी के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी. क्लासेन 31 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुए. क्लासेन को लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया. 14 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 231 रन है. 

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 217/2

16 ओवर में ही सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 217 रन हो गया है. हेनरिक क्लासेन सिर्फ 27 गेंद में 60 रनों पर हैं. उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के आ चुके हैं. क्लासेन के साथ एडन मार्करम छह गेंद में 9 रन पर हैं. 

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 200 पार

15 ओवर में ही सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 200 रन के पार हो गया है. हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह आसानी से छक्के लगा रहे हैं. 15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 205 रन है.  

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 189/2

14 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 189 रन हो गया है. हेड के आउट होने के बाद क्लासेन ने गेंदबाजों पर धावा बोल दिया है. क्लासेन 19 गेंद में 39 रनों पर हैं. उनके बल्ले से 4 छक्के और एक चौका आ चुका है. क्लासेन के साथ एडन मार्करम दो रन पर हैं. 

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा

गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के बाद ट्रेविस हेड पवेलियन लौट गए. हेड ने 41 गेंद में 102 रन बनाए. उनके बल्ले से 9 चौके और 8 छक्के निकले. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया. हैदराबाद ने 13वें ओवर में 165 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया.  

RCB vs SRH Live Score: ट्रेविस हेड ने सिर्फ 39 गेंदों में जड़ा शतक

बेंगलुरु के गढ़ चिन्नास्वामी में ट्रेविस हेड ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रखी हैं. हेड ने सिर्फ 39 गेंद में इस सीजन का सबसे तेज शतक जड़ दिया. वह 40 गेंद में 102 रनों पर हैं. हेड के बल्ले से अब तक 9 चौके और 8 छक्के आए हैं. 12 ओवर में हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 158 रन है. 

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 142/1

11 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 142 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 35 गेंद में 87 रनों पर हैं. वह अब तक 6 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ हेनरिक क्लासेन 9 गेंद में 14 रन पर हैं. क्लासेन एक छक्का लगा चुके हैं.  

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 128/1

10 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 128 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 33 गेंद में 86 रनों पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 6 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ हेनरिक क्लासेन 3 रन पर हैं. 

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद का पहला विकेट गिरा

9वें ओवर में 108 रनों पर हैदराबाद का पहला विकेट गिरा. अभिषेक शर्मा 22 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रीस टॉप्ले ने आउट किया. हालांकि, ट्रेविस हेड का बल्ला नहीं रुक रहा है. वह 30 गेंद में 79 रनों पर पहुंच गए हैं. उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के आ चुके हैं. अब हेनरिक क्लासेन आए हैं. 

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 100 के पार

8 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 108 रन हो गया है. ट्रेविस हेड सिर्फ 27 गेंद में 71 रनों पर पहुंच गए हैं. वह अभिषेक शर्मा 21 गेंद में 34 रन पर हैं. हेड 4 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं. शर्मा ने अब तक 2 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.   

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 97/0

पहले 2 ओवर में 11 रन देने वाले विल जैक्स सातवां ओवर लेकर आए. इस ओवर में ट्रेविस हेड ने एक चौका और दो छक्के जड़े. 7 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 97 रन हो गया है. ट्रेविस हेड सिर्फ 25 गेंद में 69 रनों पर पहुंच गए हैं. वह अभिषेक शर्मा 17 गेंद में 25 रन पर हैं. हेड 4 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं.  

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद के नाम रहा पावरप्ले

पावरप्ले यानी पहले 6 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 76 रन बना डाले. ट्रेविस हेड ने सिर्फ 20 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. वह अब तक 3 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. वहीं अभिषेक शर्मा 15 गेंद में 23 रन पर हैं. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का आया है. 

RCB vs SRH Live Score: हेड ने लॉकी फर्ग्यूसन पर जड़े दो छक्के

पांचवां ओवर लॉकी फर्ग्यूसन ने किया. इस ओवर में ट्रेविस हेड ने दो छक्के जड़े. 5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 56 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 16 गेंद में 33 और अभिषेक शर्मा 14 गेंद में 22 रनों पर खेल रहे हैं.

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 38/0

4 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 38 रन हो गया है. अभिषेक शर्मा 13 गेंद में 21 और ट्रेविस हेड 11 गेंद में 16 रन पर हैं. हेड ने एक चौका और एक छक्का जड़ा है. वहीं अभिषेक के बल्ले से अब तक दो चौके और एक छक्का आया है. 

RCB vs SRH Live Score: विल जैक्स ने फिर फेंका किफायती ओवर

तीसरे ओवर में विल जैक्स ने सिर्फ चार सिंगल दिए. 3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 31 रन हो गया है. अभिषेक शर्मा 10 गेंद में 16 और ट्रेविस हेड आठ गेंद में 15 रन पर हैं. 

RCB vs SRH Live Score: रीस टॉप्ले पर बोला धावा, स्कोर 27-0

आरसीबी के लिए दूसरा ओवर रीस टॉप्ले ने किया. इस ओवर में 20 रन आए. अभिषेक शर्मा ने एक छक्का लगाया, वहीं ट्रेविस हेड ने एक चौका और एक छक्का जड़ा. 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 27 रन हो गया है. 

RCB vs SRH Live Score: विल जैक्स ने पहले ओवर में दिए सात रन

आरसीबी के लिए पहला ओवर विल जैक्स ने किया. जैक्स की पहली गेंद पर शानदार टर्न देखने को मिला. विल जैक्स ने इस ओवर में सात रन दिए. सभी रन अभिषेक शर्मा ने बनाए. पिच पर काफी टर्न है. 

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

RCB vs SRH Live Score: बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार विशक, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल. 

RCB vs SRH Live Score: सिराज और मैक्सवेल बाहर

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल आज नहीं खेल रहे हैं. वहीं लॉकी फर्ग्यूसन को आज डेब्यू का मौका मिला है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम सात बजे मैच का टॉस होगा और साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. 


इस सीजन आरसीबी और हैदराबाद की यह पहली भिड़ंत है. दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी अब तक सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है. वहीं हैदराबाद ने पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं. प्वाइंट्स टेबल में पैट कमिंस की टीम चौथे नंबर पर है तो किंग कोहली की टीम सबसे निचले 10वें स्थान पर है. 


बेंगलुरु बनाम हैदराबाद पिच रिपोर्ट 


बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम गेंदबाजों का कब्रिस्तान माना जाता है. यहां गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है. अक्सर यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. हालांकि, शाम का मैच है तो ऐसे में ओस का प्रभाव भी रहने वाला है. टॉस जीतने वाली यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है. 


आरसीबी बनाम हैदराबाद हेड टू हेड 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने बढ़त बनाते हुए 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी को 10 जीत हासिल हुई हैं. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. 


वेदर रिपोर्ट 


क्या मैच के वक़्त बेंगलुरु में बारिश होगी? तो आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु में आज बारिश के कोई आसार नहीं हैं. वहीं तापमान करीब 25 डिग्री के आस-पास रहेगा. इसके साथ दूसरी राहत ये भी दिख रही है कि आज मैदान पर ओस भी आने के आसार नहीं हैं, जिससे दूसरी पारी मे बॉलिंग करने वाली टीम को बॉलिंग में ज़्यादा दिक्कत नहीं होगी. 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.