'एक प्रतिशत की उम्मीद भी...', RCB की महिला खिलाड़ी ने दिलचस्प पोस्ट शेयर कर लगा दी आलोचकों की क्लास
Shreyanka Patil: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम में खेलने वाली श्रेयंका पाटिल ने एक पोस्टर शेयर कर आलोचकों की बोलती बंद कर दी. उन्होंने बताया कि कैसे 1 प्रतिशत की उम्मीद भी बहुत हो सकती है.
Shreyanka Patil On RCB Playoff: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में जगह हासिल की. बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में जगह बना पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि एक वक़्त पर टीम के क्वालीफाई करने की उम्मीद सिर्फ 1 प्रतिशत रह गई थी. लेकिन बेंगलुरु ने ज़ोरदार वापसी की. अब टीम के प्लेऑफ में जाने के बाद आरसीबी की महिला खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल ने आलोचकों की क्लास लगा दी.
दरअसल श्रेयंका पाटिल ने एक्स पर कुछ पोस्टर शेयर किए, जिसमें आरसीबी के प्लेऑफ में जाने के समीकरण लिए हुए हैं. आरसीबी की महिला खिलाड़ी ने इन पोस्ट को शेयर कहा कि ये उन सभी के लिए है, जो इन तस्वीरों के शेयर किए जाने पर हम पर हंस रहे थे, अभी भी देर नहीं हुई है. बेंगलुरु की ट्रेन पर आ जाइए.
श्रेयंका ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "सिर्फ एक प्रतिशत उम्मीद है...और कभी-कभी वही बहुत है. आप सबके लिए जो इन तस्वीरों के शेयर किए जाने पर हम पर हंस रहे थे, अभी बहुत देर नहीं हुई है! आरसीबी की ट्रेन पर आ जाइए, आप एक पागलपन भरी राइड का अनुभव करेंगे." आगे उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, "यह टीम."
“There is a 1 % chance.. and sometimes that is good enough.”
— Shreyanka Patil (@shreyanka_patil) May 18, 2024
To all of you who laughed at us when these images were being circulated, it ain’t too late! Jump onto the RCB train, you’ll be in for one crazy ride!!! This Team ❤️#RCB pic.twitter.com/AwkTwmuIfh
आसीबी की महिला टीम ने जीता था डब्ल्यूपीएल का खिताब
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने 2024 में खेले गए वीमेंस प्रीमयर लीग (WPL 2024) का खिताब जीता था. यह आरसीबी की पहली ट्रॉफी थी, जो महिला टीम ने जीती थी. पुरुष टीम ने पिछले 16 सीज़न में कोई भी खिताब नहीं जीता है, सिवाए फैंस के दिल के.
गौरतलब है कि महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल की शुरुआत 2023 से हुई थी और टूर्नामेंट के दूसरे ही सीज़न में आरसीबी ने खिताब अपने नाम कर लिया था. बेंगलुरु ने खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त देकर ट्रॉफी उठाई थी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: आज बदल जाएगी पूरी प्वाइंट्स टेबल, जानें प्लेऑफ में किससे भिड़ेगी RCB