KKR vs MI: आईपीएल 2022 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. यह टी20 क्रिकेट में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस मुकाबले से पहले आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन साधारण रहा था. बुमराह ने 10 मैचों में सिर्फ 5 विकेट अपने नाम किए थे. बुमराह के इस प्रदर्शन पर रवि शास्त्री का रिएक्शन आया है.


शास्त्री बोले क्लास स्थायी है
बुमराह के इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री से लेकर फैंस और क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अब उनकी तारीफ कर रहे हैं. रवि शास्त्री ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, "क्लास स्थायी है". शास्त्री ने अपने ट्वीट में लिखा- "डैडी दिखा रहे हैं कि बॉस कौन है. उम्मीद है कि युवा लड़के देख रहे होंगे. क्लास स्थायी है." हेड कोच के अलावा बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, अमित मिश्रा, युवराज सिंह और इयान बिशप ने भी बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की है.


 






 


करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2020 में अपने IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. लेकिन सोमवार को हुए मुकाबले में बुमराह ने अपने टी20 और आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 1 मेडन सहित 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 1 ही रन खर्च किया. हालांकि मुंबई इंडियंस इस मुकाबले को 52 रन से हार गई.


इस लिस्ट में शामिल हुए बुमराह
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के मामले में जसप्रीत बुमराह टॉप 5 में शामिल हो गए हैं. अल्जारी जोसेफ (6/12), सोहेल तनवीर (6/14), एडम जैम्पा (6/19) और अनिल कुंबले (5/5) के बाद अब वह 5वें नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: शिमरोन हेटमायर ने पिता बनने के बाद शेयर की खास तस्वीर, बच्चे के साथ खेलते नजर आए


IPL 2022: 'खुद पर भरोसा नहीं कर रहे', विराट कोहली की खराब फॉर्म पर पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा बयान