IPL 2022: आईपीएल 2022 अब समाप्त हो गया है. गुजरात टाइटंस ने 15वें सीजन का खिताब अपने नाम किया. IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराया. इस सीजन जहां कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कई ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. लीग के दौरान खिलाड़ियों के बीच कई विवाद भी देखने को मिले. इस खबर में हम आपको आईपीएल 2022 के कुछ विवादों के बारे में बताने जा रहे रहे हैं.
पंत ने बल्लेबाजों को वापस बुलाया
आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेल गया था. इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान पंत ने कुछ ऐसा किया था जिसे देखकर सभी स्तब्ध थे. मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी. राजस्थान की ओर से ओबेद मैकॉय ने आखिरी ओवर किया. दिल्ली के रोमन पॉवेल स्ट्राइक पर मौजूद थे. पॉवेल ने तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए, जिसके बाद उन्हें तीसरी गेंद कमर से ऊपर लगी, जिसे नो बॉल नहीं दिया गया. इसके लिए पॉवेल ने मैदानी अंपायर से अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया गया. इस पर पंत भड़क गए और उन्होंने अपने दोनों बल्लेबाज़ों को वापस आने का इशारा कर दिया.
कोहली ने एलबीडब्ल्यू पर जताई नाराजगी
आईपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. उन्होंने 16 मुकाबलों में 22.73 की औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए. कोहली इस सीजन तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट देने पर विवाद हुआ था, कोहली ने 36 गेंद पर 48 रन बना लिए थे. डेवाल्ड ब्रेविस की गेंद पर मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने उन्हें आउट दिया. विराट ने तुरंत ही रिव्यू लिया. थर्ड अंपायर ने उस फैसले को नहीं बदला. रीप्ले में देखा गया कि गेंद बल्ले और पैड से एक ही समय में टकराई थी. तीसरे अंपायर के इस फैसले से कोहली खासे नाराज नजर आए.
शमी पर भड़के हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 15 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या खासे गुस्से में नजर आए थे. वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भड़क गए थे. इसके बाद हार्दिक की सोशल मीडिया पर खास आलोचना भी हुई थी. दरअसल हैदराबाद की पारी के 13वें ओवर के दौरान हार्दिक की गेंद पर शमी से राहुल त्रिपाठी का एक कैच मिस हो गया था. हार्दिक के इसी ओवर में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दो छक्के जड़े थे, जिससे वह गुस्से में थे. ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने डीप थर्ड मैन की तरफ हवा में शॉट खेला, जिसपर शमी कैच नहीं पकड़ पाए और हार्दिक पांड्या उन पर भड़क गए.
ये भी पढ़ें...