IPL 2024: इस सीजन खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही KKR, जानें क्या है सबसे मज़बूत कड़ी
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं हाती है. जानिए क्या है वो मजबूत कड़ी जो KKR को आईपीएल 2024 में चैंपियन बना सकती है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शुरुआती चरण में KKR सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली टीमों में से एक है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक आईपीएल 2024 में अपने तीनों मैच जीते हैं और टीम 6 अंक बटोर कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में भी कोलकाता के खिलाड़ियों की खूब तूती बोल रही है. एक तरफ आंद्रे रसेल और सुनील नरेन और अन्य बल्लेबाज छक्कों की बरसात करने में लगे हैं और गेंदबाज भी गिल्लियां बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तो आइए जानते हैं क्या चीजें आईपीएल 2024 में KKR को ट्रॉफी जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बना रही हैं.
बड़े स्कोर बनाने और चेज करने से परहेज नहीं
आईपीएल 2024 में कोलकाता ने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम 2 बार 200 रन के आंकड़े को पार कर चुकी है और तीसरे मौके पर भी 180 से अधिक रन बनाए थे. उनके तीनों मैचों का हाई-स्कोरिंग होना और उनका हर बार जीत दर्ज करना ही सबसे बड़ा सबूत है कि KKR के बल्लेबाज किस फॉर्म में चल रहे हैं. कोलकाता ने SRH के 204 रन का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी, वहीं RCB के 182 रन के स्कोर को 17वें ओवर में ही चेज कर लिया था. इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ KKR ने 272 रन बना डाले थे. बल्लेबाजों का निडर स्वभाव कोलकाता नाइट राइडर्स को बहुत खतरनाक टीम साबित कर रहा है.
गौतम गंभीर के आने से खिलाड़ियों में आया एग्रेशन
आईपीएल 2024 में अभी तक KKR के शानदार प्रदर्शन का श्रेय गौतम गंभीर को भी दिया गया है, जिन्होंने 2024 में कोलकाता की टीम में मेंटर के रूप में वापसी की है. उनका एग्रेशन ही था जब उन्होंने 2012 और 2014 में अपनी कप्तानी में KKR को आईपीएल ट्रॉफी दिलाई थी. गंभीर आते ही सुनील नरेन को दोबारा ओपनिंग में ले आए हैं, जो मौजूदा सीजन में 206 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 134 रन ठोक चुके हैं. टॉप ऑर्डर से मिल रही धुआंधार शुरुआत के कारण KKR विपक्षी टीमों पर शुरु में ही दबाव बना लेती है. 3 मैचों में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ही मिलकर 22 छक्के लगा चुके हैं, वहीं फिल सॉल्ट और लोअर ऑर्डर में रिंकू सिंह भी बड़े शॉट्स खेलने से परहेज नहीं कर रहे हैं.
गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क की हालांकि अभी तक खूब धुनाई हुई है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी विकेट का खाता खोल लिया है. उनसे अगले मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद होगी. उनके अलावा वैभव अरोड़ा और सुनील नरेन ना केवल विकेट ले रहे हैं बल्कि उनका 7.5 से भी कम का इकॉनमी रेट उन्हें बहुत घातक गेंदबाज सिद्ध कर रहा है. हालांकि अन्य गेंदबाजों को भी बेहतर करना होगा, लेकी वैभव और नरेन अभी तक KKR की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: