PBKS vs MI: पंजाब किंग्स से कैसे हार गई मुंबई इंडियंस? यहां पढ़ें तीन बड़ी वजह
IPL में बुधवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया.
IPL में मुंबई इंडियंस के हिस्से एक बार फिर हार ही हाथ लगी. बुधवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई को 12 रन से शिकस्त दी. इस सीजन में मुंबई की यह लगातार पांचवीं हार है. मुंबई ने पिछली चार हारों के बाद इस मैच में कुछ बड़े बदलाव किये थे. कप्तान रोहित शर्मा इस बार पांच गेंदबाजों के साथ उतरे थे, साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में भी थोड़ा बदलाव किया था. हालांकि इन सबके बावजूद नतीजे में कोई बदलाव नहीं आया और मुंबई इंडियंस को फिर से हार ही झेलनी पड़ी. इस मैच में मुंबई की हार की तीन बड़ी वजह क्या रही, जानिये..
1. फ्लॉप गेंदबाजी: पिछले मैचों में देखा गया था कि मुंबई की टीम को पांचवें गेंदबाज की कमी खास तौर पर खल रही थी, टीम के रेग्युलर गेंदबाज भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे थे. ऐसे में मुंबई ने इस बार पांच गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला किया. हालांकि कोई भी गेंदबाज दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाया. बासिल थम्पी और जयदेव उनादकट ने 11 रन प्रति ओवर की औसत से ज्यादा रन लुटाए. टाइमल मिल्स और मुरुगन अश्विन की भी धुनाई हुई. एकमात्र जसप्रीत बुमराह कुछ हद तक ठीक-ठाक गेंदबाज रहे, उन्होंने 28 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया. कुल मिलाकर पांच गेंदबाजों के साथ उतरने के बावजूद मुंबई की टीम पंजाब को विशाल स्कोर (198 रन) बनाने से नहीं रोक पाई.
2. सूर्यकुमार यादव के कारण हुए दो रन आउट: मुंबई इंडियंस एक समय 12.4 ओवर में 131 रन बनाकर जीत की तरफ बढ़ रही थी. उसके हाथ में सात विकेट थे. लेकिन यहां सूर्यकुमार की गलती के कारण तिलक वर्मा रन आउट हो गए. तिलक गजब की लय में नजर आ रहे थे. वह 20 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कीरोन पोलार्ड भी सूर्यकुमार की गलती के कारण रन आउट हो गए. इन दो रन आउट के चलते मुंबई का रन रेट धीमा हुआ और टीम 12 रन से हार गई.
3. तीन बल्लेबाज ही चल रहे बाकी फ्लॉप: पिछले कुछ मैचों से डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव अपने कोटे के रन बना रहे हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं. इशान किशन ने इस सीजन के शुरुआती दो मैचों में तो दमदार खेल दिखाया था लेकिन अब उनका बल्ला भी खामोश नजर आ रहा है. रोहित शर्मा बड़े शॉट तो खेल रहे हैं लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. निचले क्रम से भी टीम को बल्लेबाजी में कुछ खास मदद नहीं मिल रही है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ मैच में अश्विन हुए थे रिटायर्ड आउट, अब खुद ने बताया क्यों लिया था ऐसा फैसला
IPL 2022: घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं सुयश प्रभुदेसाई, ऐसे मिला IPL में डेब्यू का मौका