RCB vs RR: दूसरे क्वालीफायर मैच में कहां-कहां RCB से हुई चूक? जानिए हार के 3 बड़े कारण
Qualifier 2: IPL में बीती रात हुए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 7 विकेट से शिकस्त मिली.
IPL 2022: IPL में शुक्रवार रात को हुए दूसरे क्वालीफायर (Qualifier 2) मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने थी. इस मुकाबले में राजस्थान ने RCB को 7 विकेट से शिकस्त दी. RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार (58) की पारी की बदौलत 157 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में राजस्थान की टीम ने जोस बटलर (Jos Buttler) के लाजवाब शतक की बदौलत महज 18.1 ओवर में ही 7 विकेट बाकी रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच में RCB की हार के बड़े कारण क्या रहे, यहां समझें..
1. टॉस हारना: RCB की हार का यह पहला सबसे बड़ा कारण रहा. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उनका यह फैसला सही रहा. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच पर पहली पारी में गेंदबाजों को मदद मिली लेकिन दूसरी पारी में ऐसा नहीं हो सका. मैच के बाद खुद कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि टॉस जीतना उनके लिए अच्छा रहा क्योंकि पिच पहली पारी में तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी लेकिन दूसरी पारी में इसका रूख पूरी तरह बदल गया.
2. रजत पाटीदार के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज: फ्लॉप बल्लेबाजी RCB के हारने का दूसरा बड़ा कारण रही. तीसरे क्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने यहां फिफ्टी जड़ी लेकिन उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज नहीं चला. ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर 13 गेंद पर 24 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर कुछ योगदान दिया लेकिन उनके आउट होने के बाद RCB के विकटों की झड़ी लग गई. महिपाल, दिनेश कार्तिक, वानिंदु, हर्षल दहाई का अंक तक नहीं छू सके. इससे पहले कोहली भी महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और डुप्लेसिस ने 27 गेंद पर 25 रन की बेहद धीमी पारी खेली.
3. जोस बटलर को नहीं रोक पाए RCB के गेंदबाज: कम स्कोर बना पाने के बाद RCB के लिए यह जरूरी था कि वह राजस्थान की रन मशीन जोस बटलर को जल्द ही पवेलियन भेज दें लेकिन ऐसा हो न सका. बटलर शुरू से लेकर आखिरी तक रन बरसाते रहे. उन्होंने अकेले ने ही इस कदर कहर बरपा दिया कि अन्य बल्लेबाजों की जरूरत ही नहीं पड़ी. बटलर को रोकने में RCB के गेंदबाज पूरी तरह नाकाम रहे. सिराज जैसे मुख्य गेंदबाज से तो 4 ओवर भी पूरे नहीं कराए गए. उन्होंने 2 ओवर में ही 31 रन दे डाले. शाहबाद अहमद ने भी 2 ओवर में 35 रन खर्च कर दिए.
यह भी पढ़ें
Women's 100m Hurdles: ज्योति याराजी ने फिर तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, दो हफ्ते में तीसरी बार किया ऐसा