LSG vs GT: यश ठाकुर के पंजे में फंसी गुजरात टाइटंस, ये रहे हार के तीन बड़े कारण
IPL 2024 LSG vs GT: गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 के मैच नंबर 21 में 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की इस हार में कई बड़े कारण रहे.
IPL 2024 GT vs LSG: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में 33 रनों से हार का सामना किया. मुकाबले में लखनऊ को जीत दिलाने में अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ यश ठाकुर का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 5 विकेट चटकाए. यश के पंजे के आगे गुजरात की टीम को मजबूरन घुटने टेकने पड़े. लखनऊ ने गुजरात को जीत के लिए बहुत बड़ा लक्ष्य नहीं दिया था, लेकिन फिर गुजरात जीत अपने खाते में नहीं डाल सकी.
तेज़ गेंदबाज़ यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में सिर्फ 30 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए. यश ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान और नूर अहमद को अपना शिकार बनाया. यश ने गुजरात की कमर तोड़कर रख दी. तो आइए जानते हैं यश की शानदार बॉलिंग के अलावा गुजरात की हार के क्या कारण रहे.
1 लखनऊ के मैदान पर 163 रनों का स्कोर बनने देना
भले ही इस सीज़न लखनऊ में खेले गए पिछले मैच में बड़ा स्कोर बना था, लेकिन यहां की पिच लो स्कोर के लिए मशहूर है. ऐसे में गुजरात को लखनऊ की टीम को 150 रनों के अंदर रोकना चाहिए था, जिसमें वह नाकाम रहे.
2- लखनऊ के जल्दी विकेट न गिरा पाना
लखनऊ के लिए ज़्यादातर बल्लेबाज़ों ने कम स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, लेकिन टीम को कुछ अच्छी पार्टनरशिप मिलीं, जिससे वह 163 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे. जैसे कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने तीसरे विकेट के लिए 73 (62 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को स्थिरता मिली. गुजरात यहीं पर फेल रही, वे लखनऊ के जल्दी-जल्दी विकेट नहीं गिरा सके.
3- गुजरात का जल्दी-जल्दी विकेट खोना
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट खोए, जो उनकी लिए सबसे बड़ी मुसीबत बना. टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली थी. कप्तान गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद आए बल्लेबाज़ इस शुरुआत को बरकरार नहीं रख सके. इसके बाद टीम को सबसे बड़ी साझेदारी सिर्फ 24 रनों की मिली.
ये भी पढ़ें...
LSG vs GT: यश ठाकुर ने खोला पंजा, लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया, ऐसा रहा मैच का हाल