IPL 2025 Retain List Rule: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन काफी अलग हो सकता है, क्योंकि बताया जा रहा है कि इस दफा कुछ नियमों में बदलाव देखने को मिल सकता है. ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या के नियम में बड़ा बदलाव हो सकता है, जिससे टीमें 4 से ज़्यादा खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. अब इस नियम का एलान होने की तारीख सामने आई है. 


पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 31 अगस्त को रिटेन के नियम पर तस्वीर साफ हो जाएगी, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ती हुई दिख रही है. ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक अब नियमों का एलान सितंबर की शुरुआत में हो सकता है. हालांकि अभी इसके लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 


पिछली बार चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की थी अनुमति


2022 के आईपीएल से पहले हुए मेगा ऑक्शन में टीमों के पास 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बीसीसीआई नियम में क्या बदलाव करती है और कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलती है. 


इन स्टार खिलाड़ियों के रिलीज होने की है खबर


मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें रिलीज किया जा सकता है. मुंबई से रिलीज होकर रोहित शर्मा के पंजाब किंग्स में जाने की खबरें तेज़ हैं. हालांकि अभी तक इस बदलाव को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन से पहले क्या बदलाव होता है. 


इसके अलावा केएल राहुल को लेकर भी खबरें तेज़ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 के आईपीएल में लखनऊ की कमान संभालने वाले राहुल को भी रिलीज किया जा सकता है. इसके अलावा राहुल के पुरानी फ्रेंचाइजी आरसीबी में भी शामिल होने की भी खबर आई थी. हालांकि राहुल को लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. 


 


ये भी पढ़ें...


Zaheer Khan: आज जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स में होंगे शामिल? IPL 2025 से पहले सामने आया बड़ा अपडेट