IPL 15: आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टूर्नामेंट में दिल्ली ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें 3 में जीत नसीब हुई है. DC इस समय पॉइंट टेबल में 7वें पायदान पर है. फ्रेंचाइजी के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का कहना है कि अगर टीम लय प्राप्त कर ले तो वह जीत की पटरी पर लौट सकती है. परिवार के सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पोंटिंग आइसोलेशन में थे. 5 दिन बाद आइसोलेशन से बाहर आने के बाद उन्होंने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे.


'तीन-चार रिमोट तोड़ दिए थे'
उन्होंने बताया कि दिल्ली-राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में उन्होंने तीन-चार टीवी रिमोट तोड़ दिए थे. साथ ही उन्होंने पानी की कई बोतलें भी दीवार पर दे मारी थीं. पोंटिंग ने बताया कि वह टीम के साथ ट्रैवल नहीं कर पाए. वह RR के खिलाफ मैच में टीम के साथ नहीं थे. इसी मुकाबले के आखिरी ओवर में नो बॉल को लेकर विवाद हो गया था. उन्होंने कहा कि हमारी टीम 36-37 ओवर अच्छा प्रदर्शन करती है लेकिन वह 3-4 ओवर में मुकाबले को हार जाती है. 


'हम जीत की पटरी पर लौटने के करीब'
उन्होंने कहा कि बतौर कोच जब आप टीम के साथ नहीं होते हैं और चीजों को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं तो आपको गुस्सा आता है. हेड कोच ने कहा कि पंजाब के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ट्रैक पर लौटी पर राजस्थान के खिलाफ हमें फिर से हार का सामना करना पड़ा. पोंटिंग ने कहा कि "मुझे पता है कि हम जीत की पटरी पर लौटने के बेहद करीब हैं. हमें खुद पर विश्वास करना होगा, हमें पॉजिटिव रहने की आवश्यकता है.


'दूसरे हाफ में करेंगे शानदार प्रदर्शन'
कोरोना की स्थिति को लेकर पोंटिंग ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स में अन्य टीमों की तुलना में ज्यादा केस आए हैं. हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि हम इससे ऊपर उठकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. टीम लीग के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाएगी.


RR के खिलाफ क्या विवाद हुआ था
RR के खिलाफ हुए मैच में DC को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली को आखिरी ओवर में 36 रनों की दरकार थी, रोवमैन पॉवेल ने पहली 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए थे. इसके बाद नो-बॉल को लेकर विवाद हो गया था. कप्तान ऋषभ पंत ने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा किया था. वहीं कोच प्रवीण आमरे अंपायर से बात करने मैदान पर पहुंच गए थे. बाद में आमरे पर 1 मैच का बैन और पंत पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया था.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो