Ricky Ponting DC: रिकी पोंटिंग ने छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ, हेड कोच के पद से क्यों दिया इस्तीफा?
Delhi Capitals IPL 2025: रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है.
Delhi Capitals IPL 2025: रिकी पोंटिंग ने लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया है. पोंटिंग पिछले सात सीजन से दिल्ली के साथ ही थे. लेकिन अब उन्होंने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने एक्स के जरिए इसकी जानकारी शेयर की. पोंटिंग ने 2018 से टीम के साथ थे. पोंटिंग ने इस्तीफा क्यों दिया है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर पोंटिंग का दिल्ली के साथ गहरा नाता रहा है. वे 2018 से अभी तक लगातार साथ काम कर रहे थे. पोंटिंग की कोचिंग में दिल्ली के कई युवा खिलाड़ियों का खेल निखरा. उनकी कोचिंग में दिल्ली ने 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था. दिल्ली को फाइनल में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से हरा दिया था. दिल्ली का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्थान था.
दिल्ली ने पोंटिंग के इस्तीफे के बाद एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. टीम ने लिखा, ''डीयर रिकी, जैसे कि आप हेड कोच का पद छोड़ रहे हैं, हमारे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. आपने हमें जो चार बातें सिखाई, केयर, कमिटमेंट, एटीट्यूड और एफर्ट. ये हमारी पिछली सात गर्मियों की यादें हैं.''
दिल्ली की टीम 2018 में लीग स्टेज तक ही रही थी. इसके बाद 2019 में प्लेऑफ तक पहुंची. टीम ने 2020 में फाइनल खेला. इसके बाद 2021 में फिर से प्लेऑफ तक का सफर तय किया. इसके वह अभी तक लगातार लीग स्टेज तक रही. बता दें कि पोंटिंग भी आईपीएल में खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में 10 मैच खेले हैं. पोंटिंग ने आईपीएल में 2008 में डेब्यू किया था. वहीं आखिरी मैच 2013 में खेला था.
After 7 seasons, Delhi Capitals has decided to part ways with Ricky Ponting.
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) July 13, 2024
It's been a great journey, Coach! Thank you for everything 💙❤️ pic.twitter.com/dnIE5QY6ac
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: यशस्वी ने हरारे में विस्फोटक पारी गेंदबाजों को रुलाया, दोहराया कोहली वाला कारनामा