KKR vs GT: IPL में पहले भी लग चुके हैं एक ओवर में 5 छक्के, देखें गेल-रिंकु समेत कौन-कौन शामिल
IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में एक ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिता दिया.
![KKR vs GT: IPL में पहले भी लग चुके हैं एक ओवर में 5 छक्के, देखें गेल-रिंकु समेत कौन-कौन शामिल Rinku Singh become 5th batsman to hit 5 sixes in an over in IPL Chris Gayle was the first KKR vs GT IPL 2023 KKR vs GT: IPL में पहले भी लग चुके हैं एक ओवर में 5 छक्के, देखें गेल-रिंकु समेत कौन-कौन शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/9d791c9d69d03936c17f5cab3c81e5661681053823934582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
5 Sixes In IPL: आईपीएल 2023 में 8 अप्रैल यानी आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा. इस मैच में केकेआर ने 205 रनों का पीछा करते हुए 3 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की. केकेआर के बल्लेलबाज़ रिंकू सिंह आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर इस मैच को हीरो रहे. केकेआर को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी, जो रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाकर पूरी की. रिंकू सिंह आईपीएल के ओवर में पांच छक्के लगाने वाले 5वें बल्लेबाज़ बन गए.
क्रिस गेल ने की थी शुरुआत
आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के लगाने की शुरुआत यूनिवर्स बॉल क्रिस गेल ने की थी. गेल ने सबसे पहले आईपीएल 2012 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे. गेल ने पुणे के गेंदबाज़ राहुल शर्मा पर ये छक्के जड़े थे.
आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट
- 5 छक्के क्रिस गेल (RCB) बनाम राहुल शर्मा (पुणे वॉरियर्स), बैंगलोर, 2012.
- 5 छक्के राहुल तेवतिया (RR) बनाम शेल्डन कॉटरेल (PBKS), शारजाह, 2020.
- 5 छक्के रवींद्र जडेजा (CSK) बनाम हर्षल पटेल (RCB), मुंबई डब्ल्यूएस, 2021.
- 5 छक्के मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर (LSG) बनाम शिवम मावी (KKR), पुणे, 2022.
- 5 छक्के रिंकू सिंह (KRR) बनाम यश दयाल (GT), अहमदाबाद, आज.
पिछले मैच में भी रिंकू सिंह ने खेली थी शानदार पारी
बता दें कि रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ खेले गए इस मैच में 21 गेंदों में 1 चौका और 6 छक्कों की मदद से नबादा 48 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 228.57 का रहा. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में भी रिंकू सिंह ने अपनी शानदार पारी से टीम को मैच जिताने में मदद की थी. इस मैच में रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर कुल 46 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...
GT vs KKR: राशिद खान को बनाया गया गुजरात टाइटंस का कप्तान! पढ़ें कैसा रहा है अब तक का रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)