Rinku Singh KKR IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स के यंग एंड टैलेंटेड बैट्समैन रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इस मुकाबले के बाद वे काफी चर्चा में हैं. रिंकू ने हाल ही में केकेआर के लिए दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए यह सफर कितना मुश्किल रहा है. रिंकू ने बताया कि उनके चोटिल होने पर एक बार उनके पिताजी ने 2-3 दिनों तक खाना नहीं खाया था. रिंकू ने केकेआर को अपनी सफलता का क्रेडिट दिया है.


रिंकू ने बताया, ''यह सबको पता है कि मैं खुश रहता हूं. मेरी वजह से टीम का माहौल अच्छा रहता है. इस वजह से सब मुझे पसंद करते हैं. मेरे लिए पिछले 5 साल काफी मुश्किल रहे. मैं पहले साल केकेआर के लिए चुना गया और मुझे पहले साल ही खेलने का चांस मिल गया. मैं पहले साल इतना अच्छा नहीं खेल पाया. फिर भी केकेआर टीम ने मुझ पर बहुत भरोसा किया और अगले साल भी रिटेन किया.'' 


उन्होंने कहा, ''मैं जो भी मेहनत करता था, कभी नहीं छोड़ सकता. मैं जैसी बॉडी लैंग्वेंज रखता था, टीम को लगता था कि परेशान है. लेकिन मैं खुश रहता हूं. मेरे लिए पिछला साल बहुत मुश्किल रहा. विजय हजारे ट्रॉफी खेलते टाइम इंजरी हो गई थी. घुटने में चोट लग गई थी. मैं दूसरा रन ले रहा था और गिर गया. मैं जैसे ही गिरा मेरी नजर आईपीएल पर गई. सर ने कहा कि रिकवर होने में 6-7 महीने लगेंगे. मुझे बहुत दुख हुआ.'' 


रिंकू ने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा, ''मेरे चोटिल होने पर पापा ने 2-3 दिना खाना ही नहीं खाया. मैंने कहा कि इंजरी हुई है, यह क्रिकेट में चलता रहता है. मैं ही अपने घर के लिए सब कुछ करता हूं, और मेरे साथ यह हो तो परेशानी होती है घर पर.''






यह भी पढ़ें : Last over highlights: 6 बॉल पर चाहिए थे 21 रन, पहली तीन गेंदों में बन गए 16 फिर हुआ ये...आखिरी ओवर का रोमांच


Watch: युजवेंद्र चहल का एक बार फिर से दिखा 'कैमरा प्रेम', राजस्थान रॉयल्स के वीडियो को देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप