(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KKR vs RR: इंजरी के बावजूद बैटिंग के लिए उतरे थे रिंकू सिंह, खुद किया बड़ा खुलासा
Rinku Singh: रिंकू सिंह ने बताया कि वह इंजरी के बावजूद बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे. हालांकि राजस्थान के खिलाफ मैच में रिंकू ने फील्डिंग नहीं की थी.
Rinku Singh Injury: रिंकू सिंह जितनी दफा मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे हैं, उतनी बार उन्होंने फैंस का दिल जीता है. आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिंकू नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे थे. उन्होंने 9 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 20 रनों की पारी खेली. केकेआर के फिनिशर ने खुलासा करते हुए बताया कि इंजरी के बावजूद वह बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे. इंजरी के चलते रिंकू फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए थे.
बैटिंग के बाद रिंकू डगआउट में ही बैठे रहे और उनकी जगह वैभव अरोड़ा ने सब्सीट्यूट के रूप में फील्डिंग की थी. हालांकि रिंकू ने अगले मैच में फील्डिंग करने को लेकर पूरा आश्वासन दिया. रिंकू को उम्मीद है कि वह अगले मैच तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे, जिससे वह बैटिंग के अलावा फील्ड पर भी अपना योगदान दे सकेंगे. केकेआर के फील्डिंग कोच रयान टेन डोशेट ने भी रिंकी इंजरी को कंफर्म किया था.
फील्डिंग कोच ने कहा, "रिंकू को साइड में हल्की चोट है. वह पूरी तरह फिट नहीं हैं और हम उन्हें कुछ आराम देना चाहते हैं. एक बार वह पूरी तरह फिट हो जाएं, तो वह मैदान पर फील्डर के रूप में वापस आ जाएंगे."
खुद रिंकू ने अपनी इंजरी के बारे में कहा, "मुझे हल्की चोट है इसलिए मैं फील्डिंग करने के काबिल नहीं था. 21 तारीख के अगले मैच में मैं पूरी तरह फील्डिंग करूंगा."
इस तरह राजस्थान ने दर्ज की जीत
ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए सुनील नरेन ने 56 गेंदों में 109 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इस दौरान नरेन का स्ट्राइक रेट 194.64 का रहा.
फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. राजस्थान के लिए जॉस बटलर ने 60 गेंदों में 107* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. बटलर को शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से भी नवाज़ा गया.
ये भी पढ़ें...
KKR vs RR: कोई कुछ भी कहे, कोलकाता की हार का असली कारण तो अब सामने आया है