(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rinku Singh: वफादारी क्या होती है रिंकू सिंह से सीखो! सिर्फ 55 लाख में खेलेंगे IPL 2024, जिसे मारे थे 5 छक्के, उसे मिलेंगे 5 करोड़
IPL 2024: रिंकू सिंह को आईपीएल 2024 के लिए सिर्फ 55 लाख रुपये सैलरी के रूप में मिलेंगे, जबकि रिंकू से पांच छक्के खाने वाले यश दयाल को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे.
Rinku Singh And Yash Dayal IPL 2024 Salary: कुछ दिन पहले ही आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन दुबई में हुआ था, जिसमें कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. इंटरनेशनल के अनुभवी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइज़ी ने मोटी रकम देकर खरीदा, लेकिन युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी पैसे बरसे थे. आईपीएल टीमों ने अनकैप्ड खिलाड़ियों पर करोड़ों खर्च किए. लेकिन मौजूदा वक़्त में टी20 क्रिकेट के नंबर वन फिनिशर रिंकू सिंह को 2024 का आईपीएल खेलने के लिए सिर्फ 55 लाख रुपये मिलेंगे.
रिंकू को केकेआर ने आईपीएल 2024 के लिए 55 लाख रुपये की कीमत में रिटेन किया. रिंकू ने पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में लगातार पांच छक्के लगाकर तहलका मचाया था. केकेआर के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लगातार पांच छक्के जड़ कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी. रिंकू ने पांच छक्के अनकैप्ड भारतीय बॉलर यश दयाल पर लगाए थे, जो उस वक़्त गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल 2024 के लिए यश दयाल को 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली.
रिंकू सिंह ने 5 छक्के तब लगाए थे, जब केकेआर को जीत के लिए सिर्फ 5 गेंदों में 28 रनों की दरकार थी. आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद रिंकू ने इंटरनेशनल डेब्यू किया और टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने कुछ अच्छी फिनिशिंग पारियां खेलीं. हालांकि इतना सब करने के बाद भी रिंकू को आईपीएल 2024 के लिए 55 लाख रुपये मिल रहे हैं. रिंकू को केकेआर ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 55 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था, जिसके बाद टीम ने उन्हें आईपीएल 2024 के लिए भी 55 लाख रुपये की कीमत में रिटेन किया.
यश दयाल को आरसीबी ने 5 करोड़ में खरीदा
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के बाद यश दयाल को रिलीज़ कर दिया, जिसके बाद आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
अनकैप्ड खिलाड़ी हैं यश दयाल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा कर रहे रिंकू सिंह
यश दयाल अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जो उत्तर प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. यश ने अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैच खेल लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 42 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 29.00 की औसत से 38 विकेट चटकाए हैं. वहीं रिंकू सिंह ने अगस्त, 2023 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, जिसके बाद से अब तक वो 2 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें...