Rishabh Pant Apologized Camerapersons: ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने शानदार पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 88* रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी मिला था. इसी ताबड़तोड़ बैटिंग के दौरान पंत के एक छक्के ने कैमरामैन को घायल कर दिया था, जिससे अब उन्होंने माफी मांगी है. 


पंत के कैमरामैन से माफी मांगने का वीडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस दौरान पंत टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ दिखाई दिए. वीडियो में पंत ने कैमरामैन को सॉरी बोला और रिकवरी के लिए गुड लक भी बोला. 






दिल्ली ने गुजरात को 4 रन से हराया


आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 88 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 43 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 66 रन बनाए थे. अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 7 गेंदों में 3 चौके 2 छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली थी. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात को 4 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 39 गेंदों में 65 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा डेविड मिलर ने तेज़ तर्रार पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रन स्कोर किए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024 Points Table: जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई छलांग, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम