Rishabh Pant Rehab: क्या NCA में शुरू हो चुका है ऋषभ पंत का रिहैब प्रोग्राम? ये है ताजा अपडेट
Rishabh Pant at NCA: ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह एनसीए में नजर आ रहे हैं.
Rishabh Pant: ऋषभ पंत का पिछले साल के आखिरी दिनों में एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था. कार हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए थे. तभी से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी सभी जरूर सर्जरी हो चुकी है और अब वह रेस्ट पर हैं. फिलहाल, वह ठीक से चल पाने में असमर्थ हैं. इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिससे उनका रिहैब प्रोग्राम शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
दरअसल, ऋषभ पंत ने खुद यह तस्वीर साझा की है. उन्होंने मंगलवार को अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने चोटिल पैर की तस्वीर शेयर की. यह तस्वीर बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी की है. सभी भारतीय खिलाड़ी यहीं से रिहैब प्रोग्राम के जरिए चोट और सर्जरी के बाद अपनी फिटनेस और फॉर्म हासिल करते हैं. फिर जब जनवरी में ऋषभ की सर्जरी हुई थी तो भी यही कहा जा रहा था कि संभवतः अप्रैल तक वह रिहैब शुरू कर देंगे. ऐसे में ऋषभ की एनसीए में तस्वीर से यही लग रहा है कि उनका रिहैब प्रोग्राम शुरू हो गया है. हालांकि यह भी संभव है कि ऋषभ सामान्य चेकअप के लिए एनसीए पहुंचे हों. फिलहाल, इस मामले में स्पष्ट जानकारी आना बाकी है.
वर्ल्ड कप 2023 में नहीं ले पाएंगे हिस्सा
ऋषभ पंत का इस साल क्रिकेट में वापसी करना बेहद मुश्किल है. हादसे के चार महीने हो चुके हैं और फिलहाल उन्हें ठीक से चलने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ती है. ऐसे में उन्हें रिकवर होने में लंबा समय लगने वाला है. यह तो तय है कि वह इस साल होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन इसके बाद भी वह कब टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे, यह कहना अभी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें...