ऋषभ पंत और अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए जल्द शुरू करेंगे प्रैक्टिस, IPL 2022 के लिए पहुंचे मुंबई
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ऋषभ पंत और अक्षर पटेल आईपीएल 2022 के लिए मुंबई पहुंचे.
कप्तान ऋषभ पंत और ऑलराउंडर अक्षर पटेल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो 26 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ गए हैं. इस सत्र में आईपीएल का आयोजन मुंबई और पुणे में किया जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के 27 मार्च को खेलेगी. इससे पहले टीम के खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है.
फ्रेंचाइजी ने बुधवार को मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पंत, अक्षर पटेल, केएस भरत, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव मुंबई में टीम होटल में टीम से जुड़ गये हैं.’’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव होटल के अपने कमरों में ही तीन दिन तक पृथकवास पर रहेंगे.
पंत, अक्षर और भरत एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में आ रहे हैं. वे इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला के लिये भारतीय टीम के बायो बबल में थे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के अपने पहले मैच में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने नेट्स पर प्रैक्टिस की.
About last night 💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 16, 2022
Bengaluru 🛫 ➡️ 🛬 Mumbai ➡️ Ready to ROAR 🤩🔥#IPL2022 #YehHaiNayiDilli @TajMahalMumbai pic.twitter.com/qvT7NxQlHK
Photo Dump 📸 | Training Day 1️⃣ 👉 𝐆.𝐑.𝐈.𝐍.𝐃 🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2022 pic.twitter.com/2A9KrNhxUs
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 16, 2022
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 16, 2022
यह भी पढ़ें : IPL के दौरान बायो बबल तोड़ना पड़ेगा महंगा, देना पड़ सकता है 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना
सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक को पूरे हुए 10 साल, आज ही के दिन 'क्रिकेट के भगवान' ने रचा था इतिहास