Rishabh Pant Penalty: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं. DC के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो-ओवर रेट पेनल्टी के चलते एक मैच का बैन लगा दिया गया है. इसी के चलते वो अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे. प्लेऑफ के नजरिए से यह दिल्ली के लिए बहुत बड़ा झटका है. याद दिला दें कि बीते मंगलवार दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में स्लो-ओवर रेट का दोषी पाया गया था, जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर गाज गिरी है. बता दें कि पंत 2 बार पहले भी स्लो-ओवर रेट के कारण लाखों रुपयों का जुर्माना भुगत चुके हैं.


30 लाख का जुर्माना और एक मैच का बैन


आईपीएल की आचार संहिता के अनुसार एक मैच में स्लो-ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर टीम के कप्तान को 12 लाख रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ता है. वहीं दूसरी पार धीमी गति से ओवर फेंकने का दोषी पाए जाने पर कप्तान को 24 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा था. नियम अनुसार अगर कोई टीम तीसरी बार ऐसा करती है तो कप्तान को 30 लाख का जुर्माना और एक मैच का बैन झेलना पड़ता है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में स्लो-ओवर रेट के कारण केवल पंत ही नहीं बल्कि इम्पैक्ट प्लेयर समेत अन्य सभी खिलाड़ियों को 12 लाख या मैच फीस के 50 प्रतिशत का भुगतान करना पड़ेगा.


RCB के खिलाफ होना है अहम मुकाबला


दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच आगामी रविवार के दिन होना है. एक तरफ DC 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है. दूसरी ओर RCB के फिलहाल 10 अंक हैं और टीम टेबल में 7वें नंबर पर मौजूद है. अगर दोनों टीमों को अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो उन्हें अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. यदि दिल्ली जीतती है तो उसके टॉप-4 में जाने की उम्मीद बढ़ जाएगी, जिससे RCB प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. मगर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली के लिए राह बिल्कुल भी आसान नजर नहीं आ रही है.


यह भी पढ़ें:


PAK VS IRE: आर्मी की ट्रेनिंग भी नहीं आई काम, आयरलैंड से हारी पाकिस्तान के भारतीय फैंस ने लिए खूब मज़े