IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच में हुए नो बॉल विवाद ने काफी सुर्खियां बटोंरी. अब मुंबई इंडियंस (MI) के कोच महेला जयवर्धने ने आईपीएल नियमों में बदलाव की मांग की है. उन्होंने कहा कि तकनीक का बेहतर उपयोग करने के लिए वीडियो अंपायर और मैदानी अंपायरों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर इसके लिए नियमों में कोई बदलाव करना पड़े, तो वे इसके पक्ष में हैं.


प्रवीण आमरे का ग्राउंड में जाना खेल भावना के खिलाफ- जयवर्धने


पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज का मानना है कि IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच जो हुआ, वह आगे भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि थर्ड अंपायर ऐसी बातों पर नजर रखें और ऐसे हालात में मैदानी अंपायर को बताएं कि नो बॉल चेक किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि गेम के दौरान लोग मैदान पर आ जाते हैं और मैच को रोकना पड़ता है. यह देखकर दुख होता है, ऐसा नहीं होना चाहिए. जयवर्धने ने कहा कि आमरे का ग्राउंड में जाने का फैसला ठीक नहीं था, यह खेल भावना के खिलाफ है. दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) के कोच महेला जयवर्धने आईसीसी के एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे.


ऋषभ पंत और आमरे को भी अब हो रहा होगा पछतावा- जयवर्धने


जयवर्धने ने कहा कि कौच के तौर पर टाइम आउट के दौरान आप ग्राउंड पर जा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस (MI) के साथ इस घटना पर चर्चा की. साथ ही जयवर्धने ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि ऋषभ पंत और आमरे को भी अब पछतावा हो रहा होगा. पंत का बचाव करते हुए पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज ने कहा कि पंत ने जो भी कहा, वह भावनाओं में कहा. इसलिए अब आगे बढ़ने की जरूरत है.


बताते चलें कि IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच में हुए नो बॉल विवाद के बाद दोषी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत के एक मैच की सैलरी तक काटी गई. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच के लिए बैन लगा.


ये भी पढ़ें-


फुटबॉल टीम को चीयर करना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, फैंस बोले- पहले खुद तो एक मैच जीत लो


IPL 2022: RCB के पूर्व खिलाड़ी ने कहा- खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को आराम की जरूरत