Rishabh Pant IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. वे एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के नक़्श-ए-क़दम पर चल ररहे हैं. पंत स्ट्राइक रेट के मामले में भी बेस्ट बन गए हैं. पंत लखनऊ के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 167 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवरों में मैच जीत लिया. ऋषभ पंत ने इस मैच में 24 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उन्होंने इस पारी की बदलौत 3000 आईपीएल रन पूरे कर लिए.
ऋषभ पंत 3000 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने के बाद सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. पंत का 148.60 स्ट्राइक है. क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. उनका 148.96 स्ट्राइक रेट है. एबी डिविलियर्स टॉप पर हैं. उनका 151.68 स्ट्राइक रेट हैं. पंत भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं.
ऋषभ पंत के इस सीजन के प्रदर्शन को देखें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद राजस्थान के खिलाफ 28 रन बनाए थे. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थी. पंत ने 51 रन बनाए थे. इसके बाद कोलकाता के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली. पंत मुंबई के खिलाफ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.
बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल में अभी तक 104 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 3032 रन बनाए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है.
यह भी पढ़ें : PBKS vs RR: बारिश की भेंट चढ़ेगा पंजाब-राजस्थान का मुकाबला? जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम