IPL 2022: दिल्ली और KKR का मैच देखने पहुंची ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा, फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के इस मैच के दौरान जैसे ही ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी स्क्रीन पर आई, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो गया.
IPL 2022 में गुरुवार को ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम थी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. लेकिन इस मैच के दौरान सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी काफी छाईं रहीं. दरअसल, ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी और उसकी बहन साक्षी ये मैच को देखने पहुंची थी.
KKR के विकेट गिरने पर झूम उठीं ईशा
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच के दौरान कई बार दोनों टीवी स्क्रीन पर दिखे. मैच शुरू होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज जब आउट हुए तो दोनों खुशी से झूम उठीं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच में पूरे वक्त ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम की हौंसला-अफजाई करती रहीं.
फैंस बोले- भाभी दिल्ली कैपिटल्स के लिए लेडी लक
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के इस मैच के दौरान जैसे ही ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी स्क्रीन पर आई, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो गया. जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि भाभी मैच देखने आई हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा कि भाभी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम के लिए लेडी लक बनकर आई है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) अब तक 4 मैच जीती है जबकि 4 मैचों में हार मिली है. इस तरह 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) छठे नंबर पर है. वहीं ऋषभ पंत और ईशा नेगी पिछले लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों कपल सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार भी कर चुके हैं. पिछले दिनों जब ईशा नेगी का जन्मदिन था तो ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट के जवाब में ईशा नेगी ने पंत के लिए आई लव यू विश किया था.
👉 ‘Pant’s luck’ shone; Rishabh Pant's girlfriend Isha Negi was happy when the friends came to the ground, said- 'Bhabhi' has arrived ...!👌 @RishabhPant17 @Ishanegi1918 @DelhiCapitals @KKRiders #TeamIndia #ipl2022updates @IPL @TATAIPL_2022 @DelhiCapitalsTN pic.twitter.com/987vhQnk9S
— rajani (@Mayurrajani_511) April 28, 2022
Isha Negi♥️ in the house lady luck @RishabhPant17 ?? #KKRvsDC #RishabhPant#IPL2022 pic.twitter.com/6POIO2GR0L
— JUST GHEE (@Justghee17) April 28, 2022
ये भी पढ़ें...
KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में हासिल की जीत, कोलकाता को 4 विकेट से हराया