Delhi Capitals Most Successful Captain: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रनों से हरा दिया. दिल्ली की इस सीजन में यह 13 मैचों में सातवीं जीत है. पंजाब को हराकर दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है. वहीं पंजाब किंग्स की 13 मैचों में यह सातवीं हार है. इस जीते के साथ दिल्ली अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं DC के कप्तान ऋषभ पंत ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 


पंत अब दिल्ली के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. जीत प्रतिशत (मिनिमम 10 मैच) के आधार पर दिल्ली के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और श्रेयस अय्यर को भी पछाड़ दिया है. पंत ने अब तक 29 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है. इसमें उन्होंने 16 मैच (56.89 जीत प्रतिशत) जीते हैं. वहीं सहवाग ने 52 मैचों में दिल्ली की कप्तानी करते हुए 28 मुकाबले (53.84 जीत प्रतिशत) जीते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में 41 में से 21 मुकाबले (53.65 जीत प्रतिशत) जीते हैं. 


आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30.10 की औसत और 157.59 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन अब तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. अभी तक उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन है. मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली ने पंत को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. पंत आईपीएल 2021 में भी दिल्ली के कप्तान थे. अपनी कप्तानी में वह दिल्ली को प्लेऑफ तक ले जाने में सफल रहे थे.


ये भी पढ़ें...


IPL के इतिहास में पहली बार स्टंप आउट हुए ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर के भी नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड


Shikhar Dhawan जल्द ही एक्टिंग में रख सकते हैं कदम, जानिए कब रिलीज होगी पहली फिल्म