(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL के इतिहास में पहली बार स्टंप आउट हुए ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर के भी नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
PBKS vs DC के बीच मुकाबले में पहले ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने वॉर्नर को गोल्डन डक पर आउट किया. IPL में वॉर्नर 8 साल बाद गोल्डन डक हुए. वहीं इस मैच में पंत IPL इतिहास में पहली बार स्टंप आउट हुए.
PBKS vs DC: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रनों से हरा दिया. दिल्ली की इस सीजन में यह 13 मैचों में सातवीं जीत है. पंजाब को हराकर दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है. वहीं पंजाब किंग्स की 13 मैचों में यह सातवीं हार है. इस मैच में दिल्ली की पारी की पहले ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने वॉर्नर को गोल्डन डक पर आउट किया. IPL में वॉर्नर 8 साल बाद गोल्डन डक हुए.
पंजाब के खिलाफ मैच से पहले वॉर्नर 16 मई 2013 को पंजाब के खिलाफ ही गोल्डन डक हुए थे. वहीं 22 मई 2009 को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर पहली बार गोल्डन डक हुए थे. वॉर्नर ने IPL में अब तक 161 मैच में 42.27 की औसत और 140.78 के स्ट्राइक रेट से 5876 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं. लीग में वह 9 बार 0 पर आउट हुए हैं. वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर विराट कोहली और दूसरे नंबर पर शिखर धवन काबिज हैं.
वहीं आईपीएल के 64वें मुकाबले में दिल्ली के कप्तान पंत ने 3 गेंदों पर 7 रन बनाए. लिविंगस्टोन की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा ने उन्हें स्टंप आउट किया. पंत अपने 7 साल के आईपीएल करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं. इससे पहले वह 15 बार नॉट आउट भी रहे हैं. वह लीग में 14 बार बोल्ड, 48 बार कैच आउट, 6 बार कॉट बिहाइन्ड (विकेट के पीछे कैच आउट), 5 बार LBW, 7 बार रन आउट और एक बार स्टंप आउट हुए हैं. पंत अभी तक हिट विकेट नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें...
Shikhar Dhawan जल्द ही एक्टिंग में रख सकते हैं कदम, जानिए कब रिलीज होगी पहली फिल्म