दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर भावुक हुए ऋषभ पंत, पोस्ट पढ़कर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें
Rishabh Pant: ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. इससे पहले 9 सालों तक पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे.
![दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर भावुक हुए ऋषभ पंत, पोस्ट पढ़कर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें Rishabh Pant write emotional post for Delhi Capitals after Lucknow Super Giants bought in IPL 2025 Mega Auction दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर भावुक हुए ऋषभ पंत, पोस्ट पढ़कर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/525200d540230c93d00cff9533b885bc1732618337939582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishabh Pant Good Bye To Delhi Capitals: ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. लखनऊ की टीम ने पंत को 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपना हिस्सा बनाया. इससे पहले पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. पंत सिर्फ दिल्ली का हिस्सा नहीं थे, बल्कि पिछले सीजन तक उन्होंने दिल्ली की कमान संभाली. अब अचानक से दिल्ली से अलग होना पंत बर्दाशत नहीं कर सके और उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिख डाली.
गौर करने वाली बात यह है कि पंत ने 2016 में आईपीएल डेब्यू दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ही किया था. पंत ने 2024 तक आईपीएल में सिर्फ एक ही टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला. अब आईपीएल 2025 में वह दूसरी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कहते हुए एक पोस्ट में लिखा, "अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता. दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर अद्भुत से कम नहीं रहा. मैदान के रोमांच से लेकर उसके बाहर के पलों तक, मैं उन तरीकों से विकसित हुआ जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. मैं एक किशोर के रूप में यहां आया था और पिछले नौ सालों में हम एक साथ बड़े हुए हैं."
पंत ने आगे लिखा, "जिस चीज ने इस सफर को सार्थक बनाया, वह आप हैं, फैंसं.. आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरे जीवन के सबसे कठिन पलों में से एक में मेरे साथ खड़े रहे, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मैं आपके प्यार और समर्थन को अपने दिल में रखता हूं .जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आपका मनोरंजन करने के लिए मौदूज रहूंगा. मेरा परिवार बनने और इस यात्रा को इतना खास बनाने के लिए शुक्रिया."
.@DelhiCapitals 🙌#RP17 pic.twitter.com/DtMuJKrdIQ
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 26, 2024
ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 111 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 110 पारियों में उन्होंने 35.31 की औसत और 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक निकले.
ये भी पढ़ें...
दुनिया की सबसे महंगी लीग की शुरुआत नहीं करेगा सऊदी अरब, जेद्दा में ऑक्शन होने के बाद आया बड़ा अपडेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)