Indian Premier League 2023: आईपीएल के इतिहास पर नजर डाली जाए तो अब तक चार भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं जो 21 साल की उम्र में इस लीग में शतक लगा चुके हैं. इनमें से एक भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया का फ्यूचर कैप्टन माना जाता है. 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान के यशस्वी जायसवाल इस फेहरिस्त में शामिल हुए. यशस्वी के लिए आईपीएल 2023 अब तक शानदार रहा है. वह 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. आइए आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में 21 साल की उम्र में शतक लगा चुके हैं. 


इन खिलाड़ियों ने लगाए शतक


इंडियन प्रीमियर लीग में वैसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने शतक लगाए हैं. लेकिन जब बात आईपीएल में 21 साल की उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजी की होती है तो सिर्फ चार नाम सामने आते हैं. लीग के इतिहास पर नजर डालें तो ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, मनीष पांडे और देवदत्त पडिक्कल ऐसे बल्लेबाजी हैं जो 21 साल की उम्र में आईपीएल शतक बनाने में सफल रहे. इन खिलाडि़यों ने 21 साल की उम्र में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. इस दौरान ऋषभ पंत ने 128, यशस्वी जायसवाल 124, मनीष पांडेय 114 और देवदत्त पडिक्कल 101 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत को उनके धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम का अगला कप्तान माना जाता है. फिलहाल पंत चोटिल हैं और वह आईपीएल 2023 से बाहर हैं. 


बेहतरीन फॉर्म में यशस्वी


यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो वह मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने ऑरेंज कैप के लिए फाफ डु प्लेसिस की टेंशन बढ़ा दी है. आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यशस्वी बैंगलोर के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस से सिर्फ 1 रन पीछे हैं. फाफ ने 11 मैचों की सभी पारियों में 576 रन बनाए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल 12 मैचों की सभी इनिंग्स में 575 रन बना चुके हैं. वह ऑरेंज कैप के बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं. जिस तरह से उनका बल्ला हावी है ऐसा लगता है कि इस सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. 


यह भी पढ़ें...


MI vs GT: 12 मई को IPL मैच कभी नहीं हारी मुंबई इंडियंस की टीम, वजह है बेहद खास, पोलार्ड से है कनेक्शन