(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Riyan Parag: रियान पराग के खून में है खेल, पिता ने धोनी के साथ खेला क्रिकेट और मां हैं इंटरेनशनल तैराक
Rajasthan Royals Riyan Parag: रियान पराग के तो खून में ही खेल दौड़ता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनके माता-पिता का खेल से पुराना नाता रहा है. पिता तो धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं.
Riyan Parag Sports Background: रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 9वें मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. असम के लिए खेलने वाले रियान पराग ने 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के लगाकर 84* रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में 185/5 रन बोर्ड पर लगाए. राजस्थान ने 12 रन से मुकाबले में जीत हासिल की थी. लेकिन यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे रियान पराग के खून में ही खेल शामिल है. उनके पिता क्रिकेटर और मां अंतर्राष्ट्रीय तैराक रह चुकी हैं.
रियान पराग के पिता का नाम पराग दास है और उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेला है. पराग दास ने असम के लिए लंबे वक़्त तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला. इसके अलावा उन्होंने रेलवे के लिए भी खेला. रियान के पिता और एमएस धोनी ने खड़गपुर और गुवाहटी में खेले गए रेलवे टूर्नामेंट में एक साथ हिस्सा लिया था. अब उनका बेटा धोनी के खिलाफ आईपीएल में खेल रहा है. रियान के पिता ने अपने करियर में 43 फर्स्ट क्लास और 32 लिस्ट ए मैच खेले. वहीं उनकी मां एक मिथु बरुआ दास अंतर्राष्ट्रीय भारतीय तैराक रह चुकी हैं.
माता-पिता के इस जज्बे को देख रियान में भी खेल का जुनून जागा और उन्होंने क्रिकेट को चुना. बता दें कि रियान पराग का जन्म 10 नवंबर, 2001 में असम के गुवाहटी में हुआ था. रियान असम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के अलावा भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. रियान को 2016-17 में पहचान मिली, जब उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा. ट्रॉफी में रियान ने 14 पारियों में 642 रन बनाए थे. अब तो कई दिग्गज यह भी कहते हुए दिख रहे हैं कि करीब 2 साल के अंदर रियान भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल सकते हैं.
अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
गौरतलब है कि रियान ने 2019 के सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. अब तक वह इंडियन प्रीमियर लीग में 56 मैच खेल चुके हैं, जिनकी 46 पारियों में बैटिंग करते हुए 19.13 की औसत और 130.29 के स्ट्राइक रेट से 727 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 84* रनों का रहा.
ये भी पढ़ें...
कोई ऑस्ट्रेलिया तो कोई इंग्लैंड, 2 देशों के लिए क्रिकेट में धमाल मचा चुके हैं ये खिलाड़ी