Riyan Parag, T20 World Cup 2024: रियान पराग आईपीएल 2024 में अलग ही क्लास की बैटिंग कर रहे हैं. वह लगातार ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. अब पराग का यह फॉर्म उन्हें टीम इंडिया की जर्सी दिला सकता है. सिलेक्टर्स युवा खिलाड़ियों पर वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर खास नज़र रख रहे हैं. इसी बीच पराग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 


दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में वर्ल्ड कप को मद्दे नज़र रखते हुए एक मीटिंग की. इस मीटिंग में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा शामिल थे. मीटिंग में रियान पराग को लेकर भी बात हुई. 


कहा गया कि रियान पराग विश्व कप की स्कीम में शामिल हैं. ऐसे में तो यही प्रतीत हो रहा है कि आईपीएल 2024 में रियान का शानदार फॉर्म उन्हें टीम इंडिया की जर्सी दिला सकती है. पराग को जून से अमेरिका और कैरबियाई देशों में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. 


इस सीज़न कर रहे हैं कमाल


रियान पराग आईपीएल के मौजूदा सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वह सिर्फ विराट कोहली से नीचे हैं. रियान ने 7 मैच खेल लिए हैं, जिनकी 7 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 63.60 की शानदार औसत और 161.42 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 318 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. राजस्थान के बल्लेबाज़ ने अब तक 22 चौके और 20 छक्के लगा लिए हैं. 


अब तक ऐसा रहा रियान पराग का आईपीएल करियर 


बता दें कि रियान पराग ने अब तक आईपीएल में 61 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 51 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 21.86 की औसत और 134.8 के स्ट्राइक रेट से 918 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए रोहित-कोहली करेंगे ओपनिंग? कट न जाए यशस्वी का पत्ता