वर्ल्ड कप के लिए रोबिन उथ्थपा ने पेश किया दावा, कहा- अभी मैं वापसी कर सकता हूं
रोबिन उथ्थपा आईपीएल के कामयाब बल्लेबाजों में से एक हैं. उथ्थपा ने अपनी आईपीएल की कामयाबी के दम पर ही छोटे फॉर्मेट में वापसी का दावा पेश किया है.
इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप खेला जाना है. ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने अपने दावेदारी पेश की है. उथ्थपा का कहना है कि उनके अंदर अभी कम से कम एक विश्व कप बचा हुआ है.
2007 के टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे उथप्पा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे. इससे पहले वे कई साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. उथप्पा ने कहा, "अभी मैं प्रतिस्पर्धी बनना चाहता हूं. अब भी मेरे अंदर यह जज्बा है. मैं वास्तव में खेलना चाहता हूं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. "
उन्होंने कहा, " मैं ईमानदारी से यह मानता हूं कि मैं अभी एक विश्व कप और खेल सकता हूं. इसलिए मैं इसके लिए खुद को तैयार रख रहा हूं, विशेषकर छोटे प्रारूप में." उथप्पा ने कहा, "किस्मत भी आपके साथ होना चाहिए. यह अहम भूमिका निभाता है. विशेषकर भारत में इसकी भूमिका स्पष्ट होती है. विदेशों में यह बहुत अधिक महत्व नहीं रखता लेकिन उपमहाद्वीप विशेषकर भारत में जहां इतनी अधिक प्रतिभा है, यह महत्वपूर्ण बन जाता है."
उन्होंने साथ ही कहा, "आप कभी खुद को चुका हुआ नहीं मान सकते. अगर आप खुद को चुका हुआ मान देते हो, तो यह अनुचित होगा. विशेषकर तब जबकि आप मानते हैं कि आपके पास क्षमता है और और मौका बन सकता है. जब ऐसा मौका है मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा."
आईपीएल में अच्छा है उथ्थपा का रिकॉर्ड
34 साल के रोबिन उथ्थपा का रिकॉर्ड इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतर है. उथ्थपा 177 मैचों में 29 के औसत और 130 के स्ट्राइक रेट के साथ 4411 रन बनाए हैं. हालांकि उथ्थपा अब तक आईपीएल में कोई शतक लगाने में कामयाब नहीं रहे हैं. उथ्थपा ने 2015 में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था.
IPL 2020: स्टार खिलाड़ी ने बताया, इस वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे विदेशी खिलाड़ी