Mumbai Indians Women Supporters: वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर पहला खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने के लिए कई दिग्गज पहुंचे थे. दिग्गजों की इस लिस्ट में मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जो मुंबई इंडियंस मेन के भी कप्तान हैं, शामिल हैं. इसके अलावा दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी लिस्ट में शुमार हैं. 


मुंबई इंडियंस ने शेयर की वीडियो


कप्तान रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस मेन के खिलाड़ी ईशान किशन और कुछ खिलाड़ी मौजूद रहे. मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “मुंबई इंडियंस को स्पोर्ट की कमी नहीं.”






इसके अलावा, दिग्गज सचिन तेंदुलकर का वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सचिन तेंदुलकर किसी से बात करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर लिखा गया, “फाइनल के लिए दिग्गज सचिन तेंदुलकर घर में.” इन दिग्गजों का स्पोर्ट टीम के काम आया. टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीज़न अपने नाम कर लिया.






नैट सिवर ब्रंट ने खेली मैच जिताऊ पारी

इस मचै में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ नैट सिवर ब्रंट ने मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने रनों का पीछा करते हुए 55 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया. उन्होंने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. 


लो स्कोरिंग रहा मैच 


मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया फाइनल मैच लो स्कोरिंग रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया.


 


ये भी पढ़ें...


MI-W vs DC-W, Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने जीता WPL का पहला खिताब, सोशल मीडिया पर फैंस ने दी यह प्रतिक्रिया